विज्ञापन

Rajasthan Politics: 'राजस्थान में भट्टा बैठा रही सरकार', गोविंद सिंह डोटासरा बोले- SIR में एक भी वाजिब वोट नहीं कटने देंगे

डोटासरा ने आगे कहा, 'कांग्रेस ने आज ही प्रत्येक विधानसभा पर ऑब्ज़र्वर लगाने का फैसला किया है, जो सभी बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) को ट्रेनिंग देंगे और सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी योग्य व्यक्ति का वोट न कटे.'

Rajasthan Politics: 'राजस्थान में भट्टा बैठा रही सरकार', गोविंद सिंह डोटासरा बोले- SIR में एक भी वाजिब वोट नहीं कटने देंगे
वोट चोरी का डर! डोटासरा ने SIR और अंता उपचुनाव पर उठाए सवाल, हर विधानसभा पर ऑब्ज़र्वर लगाने का ऐलान
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Rajasthan PCC) के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने शुक्रवार को जयपुर (Jaipur) में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, 'आज देश में अघोषित आपातकाल है. जब कोई नेता सच्चाई बोलता है या सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है, तो केंद्र सरकार ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई जैसी एजेंसियों को पीछे लगा देती है.'

'एक डीजी पर दूसरा डीजी बैठा दिया'

राजस्थान की भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए पीसीसी चीफ ने कहा, 'यह सरकार राजस्थान का भट्टा बैठा रही है. यहां लोगों के काम नहीं हो रहे हैं. इनको खुद कुछ नहीं करना, ऊपर की पर्ची पर ही काम हो रहा है. सबसे बड़ा उदाहरण पुलिस मुख्यालय की व्यवस्था में हुआ बदलाव है. सरकार ने डीजीपी के पद का इकबाल खत्म कर दिया है. हमारे समय PHQ में एक ही डीजीपी होता था, जिसका अपना रसूख होता था और उसके अधीन सारी पुलिस काम करती थी. अब तो हद हो गई है, एक डीजी पर दूसरा डीजी बैठा दिया. 4-4 डीजी बैठा रखे हैं. कमिश्नर भी लगा दिया और स्पेशल कमिश्नर भी. स्पेशल कमिश्नर तो स्पेशल होगा! पता नहीं क्या-क्या हो रहा है.'

'ब्यूरोक्रेसी हावी है और सारे मंत्री बेबस'

डोटासरा ने आरोप लगाया कि राजस्थान में इस समय ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह हावी है और उन्हें किसी का डर नहीं है. अधिकारी सरकार के मंत्रियों की भी नहीं मान रहे हैं. 

अंता और SIR पर बड़ा चुनावी बयान

पीसीसी चीफ ने आगामी अंता उपचुनाव और मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पर भी गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अंता का चुनाव जल्द ही आने वाला है, और इसके रिजल्ट में सरकार को पता चल जाएगा कि वे कहां खड़े हैं. डोटासरा ने SIR प्रक्रिया में वोट चोरी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'हम SIR में एक भी वाज़िब वोट नहीं कटने देंगे, ना ही अंता चुनाव में वोट चोरी करने देंगे.'

'हर विधानसभा पर ऑब्ज़र्वर लगाएंगे'

कांग्रेस ने आज ही प्रत्येक विधानसभा पर ऑब्ज़र्वर लगाने का फैसला किया है, जो सभी बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) को ट्रेनिंग देंगे और सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी योग्य व्यक्ति का वोट न कटे. उन्होंने फोटो के बैकग्राउंड को सफेद रखने की अनिवार्यता और सुविधाओं की कमी पर भी सवाल उठाया. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता SIR पूरी होने तक दो महीने सक्रिय रहेगा.

ये भी पढ़ें:- जोधपुर-जालोर के बाद करौली में NIA-ATS की दबिश, जुनैद को उठा अपने साथ ले गए अधिकारी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close