विज्ञापन

राजस्थान कांग्रेस में बड़ा बदलाव, पार्टी ने जारी की 45 जिला अध्यक्षों की सूची; कई पूर्व मंत्री भी शामिल 

Rajasthan DCC Presidents: डीडवाना कुचामन से जाकिर हुसैन गैसावत. धौलपुर से संजय जाटव. डूंगरपुर से गणेश घोघरा. हनुमानगढ़ से मनीष मक्कासर. जयपुर ग्रामीण पूर्व से गोपाल मीणा. जयपुर ग्रामीण पश्चिम से विद्याधर चौधरी. जयपुर शहर के जिलाध्यक्ष का एलान नहीं हुआ है.

राजस्थान कांग्रेस में बड़ा बदलाव, पार्टी ने जारी की 45 जिला अध्यक्षों की सूची; कई पूर्व मंत्री भी शामिल 
राजस्थान कांग्रेस ने जारी की 45 जिला अध्यक्षों की लिस्ट. (इंदिरा मीणा, रामलाल जाट और विकास चौधरी)

Rajasthan Congress Releases List of 45 District Presidents: लम्बे इंतज़ार के बाद आखिर कांग्रेस ने 45 जिलाध्यक्षों की लिस्ट जारी कर दी. इस सूची में कई पूर्व मंत्री और विधायक शामिल हैं. कई नाम चौंकाने वाले भी हैं. बीकानेर ग्रामीण से विशनाराम सियाग. बीकानेर शहर से मदन गोपाल मेघवाल. बूंदी से महावीर मीणा. चित्तौड़गढ़ से प्रमोद सिंह सिसोदिया सिंह. चूरू से मनोज से मेघवाल. दौसा से रामजीलाल ओड़ को जिला अध्यक्ष बनाया गया है.

वहीं डीडवाना कुचामन से जाकिर हुसैन गैसावत. धौलपुर से संजय जाटव. डूंगरपुर से गणेश घोघरा. हनुमानगढ़ से मनीष मक्कासर. जयपुर ग्रामीण पूर्व से गोपाल मीणा. जयपुर ग्रामीण पश्चिम से विद्याधर चौधरी. जयपुर शहर के जिलाध्यक्ष का एलान नहीं हुआ है.  इसके आलावा जैसलमेर से अमर दिन फकीर. जालौर से रमीला मेघवाल. झुंझुनू से रीता चौधरी. जोधपुर ग्रामीण से गीता बरवड़. जोधपुर शहर से ओमकार वर्मा को जिला अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई है. 

12 विधायकों को भी दी गई जिले की कमान

विधायक विकास चौधरी, अर्जुन सिंह बामनिया, मनोज मेघवाल, जाकिर हुसैन गैसावत, संजय जाटव, गणेश घोघरा, विद्याधर चौधरी, रीटा चौधरी, गीता बरवड़, घनश्याम मेहर, इंदिरा मीणा और रुपिंदर सिंह कुन्नर को बनाया जिला अध्यक्ष. पूर्व मंत्री के रूप में रामलाल जाट और अर्जुन सिंह बामनिया भी लिस्ट में शामिल.

यहां देखें पूरी लिस्ट- 

इसके अलावा सलूंबर से परमानंद मेहता, सवाई माधोपुर से इंदिरा मीणा. सीकर से सुनीता गठाला. सिरोही से लीलाराम गरासिया. श्रीगंगानगर से रुपिंदर सिंह कुन्नर. टोंक से सैयद सऊद सईदी. उदयपुर ग्रामीण से रघुवीर सिंह मीणा, उदयपुर शहर से फतेह सिंह राठौड़ और भीलवाड़ा से पूर्व मंत्री रामलाल जाट को जिला अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी मिली है. 

अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया 

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिस्ट को ट्वीट करते हुए लिखा संगठन सृजन अभियान के माध्यम से राजस्थान में नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे एवं नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी की इस नायाब पहल से यह नया प्रयोग हुआ है. अब यह हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि नवनियुक्त जिला अध्यक्षों के साथ काम कर उन्हें सफल बनाएं एवं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भी सभी को साथ लेकर आगे काम करें. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close