विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2025

राजस्थान में सड़क बनाने वाले ठेकेदार कर रहे धोखाधड़ी, सरकार कर रही घोषणाएं... जनता हो रही है परेशान

Rajasthan Roads Condition: कुछ इलाकों में समय सीमा पूरा हो जाने के बाद भी सड़कों का काम पूरा नहीं हो पाया है. इसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

राजस्थान में सड़क बनाने वाले ठेकेदार कर रहे धोखाधड़ी, सरकार कर रही घोषणाएं... जनता हो रही है परेशान

Rajasthan Roads News: आमजन को राहत देने के लिए भले ही राज्य सरकार की ओर से प्रदेशभर में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है, लेकिन इसके पीछे ठेकेदारों की मनमानी भी खूब चल रही है. सरकार अच्छी सड़क बनाने की घोषणा तो कर रही है, लेकिन उसकी मॉनिटरिंग न होने से ठेकेदारों द्वारा खराब रोड बनाया जा रहा है. साथ ही यह सड़क तय समय पर भी नहीं बनाई जा रही हैं. सांचौर के सरवाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत बन रही सड़क लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. पिछले कई महीनों से इस सड़क पर काम चल रहा है. लेकिन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

PWD विभाग नहीं दे रहा ध्यान

सांचौर क्षेत्र की जानवी से सरवाना होते हुए बाखासर सरहद तक इस सड़क का चौड़ीकरण का काम चल रहा है. सितंबर 2023 में इस सड़क का काम शुरू हुआ था, PWD विभाग द्वारा लगाए गए बॉर्ड पर 2/7/2024 को कार्य पूर्ण बता दिया गया.  हकीकत यह है कि कई किलोमीटर तक काम आज भी अधूरा पड़ा है, सड़क पर कंक्रीट बिछाई गई वह भी बिखर गई है. दोपहिया और चौपहिया वाहनों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन ना ठेकेदार की ओर से इस पर ध्यान दिया जा रहा है और ना ही पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से.

हादसे की वजह बनता ये खराब सड़क

इतना ही नहीं सड़क निर्माण में घटिया मेटेरियल उपयोग का भी आरोप लगा है. घटिया सड़क निर्माण का एक वीडियो भी सामने आया है जो इसी रोड का बताया जा रहा है. लोग इसको लेकर कई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं. लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते कई बार हादसे भी हो चुके हैं 

सांचौर से आमली चितलवाना के बिच बन रही सड़क का भी यही हाल है, इतना ही होथीगांव दूठवा टांपी सड़क का काम भी पिछले दो सालों से अधूरा पड़ा है. लेकिन ठेकेदार और विभाग की लापरवाही के चलते काम ठप पड़ा है और लोग परेशानियां झेल रहे हैं. इसको लेकर जब सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के पास भी ठीक जवाब नहीं है.

ये भी पढ़ें-  Rajasthan Politics: विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव के जरिए सरकार सदस्यों की जुबान पर लगाना चाहती है तालाः टीकाराम जूली

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close