विज्ञापन

राजस्थान में हर दिन बढ़ रहे कोरोना मरीज, आज आए 7 नए केस; इस साल अब तक 2 मरीजों की मौत

राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामले डराने लगे हैं. आज फिर 7 नए केस सामने आए हैं. वहीं, राजस्थान में इस साल अब तक कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो चुकी है.

राजस्थान में हर दिन बढ़ रहे कोरोना मरीज, आज आए 7 नए केस; इस साल अब तक 2 मरीजों की मौत
राजस्थान में हर दिन बढ़ रहे कोरोना मरीज

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Corona Virus) पैर पसारने लगा है. अब प्रदेश में हर दिन कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. बुधवार को भी कोविड-19 (Covid 19) के सात नए केस सामने आए हैं. इस तरह से राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है, जबकि राजस्थान में इस साल कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत भी हो चुके हैं. अभी संक्रमित मरीजों में सबसे ज्यादा जयपुर में 17 मरीज हैं, इसके बाद जोधपुर में 6 मरीज हैं. 

जोधपुर एम्स में मिले 2 मरीज

आज यानी 28 मई को जोधपुर एम्स में 2 कोरोना के मरीज मिले हैं. इसके अलावा जयपुर के एसएमएस अस्पताल में 2, आरयूएचएस में 1 और जयपुरिया हॉस्पिटल में कोरोना के एक केस सामने आए हैं. इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में कुल 9 कोरोना के केस रिपोर्ट किए गए थे.

अलग-अलग जिलों में केस की संख्या

  • अजमेर- 2
  • बालोतरा- 1
  • बीकानेर- 2
  • डीडवाना-3
  • दौसा-1
  • जयपुर-17
  • जोधपुर-6
  • फलोदी-1
  • सवाई माधोपुर-1
  • उदयपुर-4
  • अन्य-1

बढ़ते के चलते सरकार अलर्ट

राज्य में कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए सरकार भी अलर्ट हो गई है. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने मंगलवार को चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

नया वैरियंट घातक नहीं- सरकार

सरकार की ओर से कहा गया है कि कोरोना का नया वैरिएंट घातक नहीं है, लेकिन आमजन खांसी-जुकाम या बुखार जैसे लक्षण नजर आने पर सामान्य एहतियात बरतते हुए चिकित्सा संस्थान जाकर आवश्यक परामर्श, जांच और उपचार लें. फिलहाल सरकार बढ़ते पर केस को लेकर गंभीर है. 

राजस्थान के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में स्थापित आक्सीजन प्लांट की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही बंद आक्सीजन प्लांट्स को जल्द ठीक करवाने का निर्देश जारी हुआ है. 

यह भी पढ़ें- 

कोरोना के बढ़ते केस बोले स्वास्थ्य मंत्री- घातक नहीं नया वैरिएंट ...ऑक्सीजन प्लांट की मॉनिटरिंग की जाए

Rajasthan Corona Update: जयपुर में एक और कोरोना मरीज की मौत, राजस्थान में संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close