
राजस्थान के दौसा में अनोखी शादी का मामला सामने आया है. जहां पर एक विधवा मां ने अपनी पांच बेटियों की शादी में 11 करोड़ 51 लाख रुपये दिए हैं. सोशल मीडिया पर इस अनोखी शादी से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.
बिना नौकरी वाला दामाद चुना
अनोखी शादी का यह मामला दौसा जिले में महवा कस्बे के गुर्जर मोहल्ले है. जहां विधवा चंदा देवी मां ने अपनी पांच बेटियों की शादी के लिए 11 करोड़ 51 लाख 101 रुपए थड़ा (बेटी की विदाई से पहले होने वाली रसम) में दिए हैं. जिन बेटियों की शादी हुई है, उनका कोई भाई नहीं है. बेटियों की शादी में करोड़ों रुपये लगाने वाली मां ने बिना सरकारी नौकरी वाले दामाद ढूंढ़ा है.
मां ने दी साढ़े 6 बीघा जमीन
ध्यान देने वाली बात है कि जो शादी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. विधवा मां ने पांच बेटियों की शादी पांच गांव में नहीं, बल्कि दो गावों में की है. जानकारी के अनुसार मां ने बेटियों की शादी में 11 करोड़ 51 लाख रुपए नगद नहीं देकर, उस कीमत की साढ़े 6 बीघा जमीन दी है, जो भरतपुर जयपुर नेशनल हाईवे स्थित है. इसके अलावा उसने शादी में 101 रुपए नगद और चांदी का सिक्का भी दिया गया है.
दौसा जिले के महवा कस्बे के गुर्जर में एक विधवा माँ ने अपनी पांच बेटियों की शादी के लिए 11 करोड़ 51 लाख 101 रुपए थड़ा (बेटी की विदाई से पूर्व होने वाली रसम) में दिए हैं. बताया जा रहा है कि जिन बेटियों की शादी हुई है उन बेटियों के अपना सगा कोई भाई भी नही है . 11 करोड़ 51 लाख की… pic.twitter.com/NWBzja1Kpd
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) May 13, 2024
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति 11 करोड़ 51 लाख 101 रुपये देने की घोषणा करता नजर आया. विधवा मां चंदा देवी ने पति की प्रॉपर्टी में से खुद के लिए रहने का मकान रखा है. चंदा देवी की कुल प्रॉपर्टी 17 करोड़ प्रॉपर्टी की बताई जा रही है, जिसमें से 11 करोड़ 51 लाख की जमीन है, जिसे अपनी बेटियों की शादी में दी है. इन बेटियों के दादा सहीराम गुर्जर पुलिस में थे. चंदा देवी के पति बहादुर सिंह का चार साल पहले निधन हो गया था. वह कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे.
यह भी पढे़ं- पति ने पैसा खर्च कर पढ़ाया, अब तलाक कोटे से कलेक्टर बनने के लिए पत्नी ने मांगा Divorce