विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2025

Rajasthan: दौसा पुलिस ने अपराधियों कान पकड़ कर बाजार में घुमाया, 65 लाख रुपये की लूट और हत्या का आरोप 

Rajasthan News: विनोद पथैना भरतपुर जिले के कई थाना क्षेत्रों में दहशत का माहौल बनाए हुए था. उसकी गिरफ्तारी के बाद महवा पुलिस ने उसे शहर के प्रमुख बाजारों में जुलूस के रूप में घुमाया ताकि अपराधियों में भय का संदेश दिया जा सके.

Rajasthan: दौसा पुलिस ने अपराधियों कान पकड़ कर बाजार में घुमाया, 65 लाख रुपये की लूट और हत्या का आरोप 

Dausa News: इन दिनों प्रदेश की पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत राजस्थान के अलग-अलग जिलों में अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में दौसा के महवा थाना पुलिस ने अपराधियों का जुलूस निकालकर आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर की भावना पैदा करने का प्रयास किया है. महवा पुलिस की यह कार्रवाई जनता में चर्चा का विषय बनी हुई है.

दरअसल, 31 जनवरी 2025 को मानपुर थाना क्षेत्र में 65 लाख रुपये की लूट और हत्या के मामले में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विनोद पथैना को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. विनोद पथैना भरतपुर जिले के कई थाना क्षेत्रों में दहशत का माहौल बनाए हुए था. उसकी गिरफ्तारी के बाद महवा पुलिस ने उसे शहर के प्रमुख बाजारों में जुलूस के रूप में घुमाया ताकि अपराधियों में भय का संदेश दिया जा सके.

बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट

इसके अलावा, 24 मई 2025 को महवा थाना इलाके में बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट की कोशिश करने वाले दो आरोपियों गौतम जाट और रजित उर्फ टुटल जाट को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपी खेड़ली मोड़, जिला भरतपुर के निवासी हैं. पुलिस ने इन दोनों को भी बाजारों में कान पकड़वा कर घुमाया, जिससे आम लोगों में विश्वास और अपराधियों में डर की भावना मजबूत हो सके.

पुलिस ने दिया सन्देश 

इस पूरी कार्रवाई के दौरान दौसा एसपी सागर राणा के निर्देश पर महवा थाना अधिकारी राजेंद्र मीणा ने सख्त संदेश दिया कि अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून के शिकंजे से नहीं बच सकता. पुलिस की यह कार्रवाई न सिर्फ अपराधियों के लिए चेतावनी है बल्कि आमजन को भरोसा भी दिलाती है कि कानून का राज कायम है.

यह भी पढ़ें - शादी का दबाव बना रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने हत्या कर ज़मीन में दफनाया, ऐसे खुला राज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close