विज्ञापन

रक्षा मंत्री ने जयपुर को दी सैनिक स्कूल की सौगात, कहा- प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर दोनों क्षेत्र मिलकर PPP मोड पर करेंगे काम

Rajasthan: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को जयपुर नए सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने के साथ साथ पीपीपी मॉडल के तहत दोनों सेक्टर्स को एख साथ कम करने की बात कहीं.

रक्षा मंत्री ने जयपुर को दी सैनिक स्कूल की सौगात, कहा- प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर दोनों क्षेत्र मिलकर PPP मोड पर करेंगे काम

Rajasthan: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उनका एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया, जिसके बाद वे भवानी निकेतन स्कूल पहुंचकर नए सैनिक स्कूल का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन शिक्षा समिति में आयोजित किया जा रहा है. जिसकी अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी कर रही हैं.

राजस्थान की धरती का अपना ही महत्व हैं

यहां राजनाथ सिंह ने कहा- आज PPP मोड की भूमिका बदल गई है.अब इसे पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप कहना ज्यादा सही है. आज PPP मोड में प्राइवेट सेक्टर की भूमिका पब्लिक सेक्टर से कहीं ज्यादा है.आज देश की अर्थव्यवस्था का सबसे बड़ा सेक्टर, कृषि, भी प्राइवेट सेक्टर में है. प्राइवेट सेक्टर अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा योगदान देता है, दूसरे मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में भी प्राइवेट की भूमिका पब्लिक सेक्टर से कहीं ज्यादा है. आज प्राइवेट सेक्टर देश की अर्थव्यवस्था की ड्राइविंग सीट पर बैठा है. इसीलिए इस PPP मोड पर देश में नए सैनिक स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं, यहां प्राइवेट और पब्लिक दोनों सेक्टर की ताकत एक साथ काम करेगी,

साल 2023 में केंद्र सरकार से मिली थी हरी झंडी

बता दे कि साल 2023 में जयपुर को केंद्र सरकार से सैनिक स्कूल की सौगात मिली थी. सैनिक स्कूल सोसायटी ने भवानी निकेतन पब्लिक स्कूल जयपुर में नए सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए श्री भवानी निकेतन शिक्षा समिति के साथ एक एमओयू साइन किया था. इसके बाद स्कूल ने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में कामकाज शुरू कर दिया गया है. इसी स्कूल की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार सुबह इसका औपचारिक उद्घाटन करेंगे.

यह भी पढ़ें: Miss Universe India 2024: 19 साल की रिया सिंघा ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब, जयपुर में हुआ ग्रैंड फिनाले

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close