
Rajasthan Road Accident: राजस्थान में दिल्ली-जयपुर को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे 48 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां दिल्ली से जयपुर जा रही ट्रेलर बेकाबू होकर दूसरे लेन में जा पलटी. वहीं इस हादसे से 4 अन्य वाहन भी आपस में टकरा गई. इस हादसे में यात्रियों से भड़ी टेंपों भी चपेट में आ गई. बताया जा रहा है कि हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जबकि एक शख्स की मौत भी हो गई है. राहत और बचाव के लिए मौके पर 2 एंबुलेंस की गाड़ी और 2 फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंची.
एनएच 48 पर हुए भीषण हादसे के बाद यहां लंबा जाम भी लग गया है. इसके बाद पुलिस क्रेन की मदद से हादसे के चपेट में आए गाड़ियों को हटवा कर यातायात को फिर से शुरू करने की कोशिश की जा रही है.
ट्रेलर चालक की मौके पर मौत
हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे 48 पर दिल्ली से जयपुर जा रही एक ट्रेलर अचानक से अनियंत्रित हो गई. वहीं ट्रेलर अपने लेन से हट कर दूसरे लेन में जा पलटी. इस हादसे के बाद वहां आ रहे चार वाहनों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. यात्री सवारी टेंपों के चपेट में आने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. वहीं ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ी तुरंत पहुंची, जबकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी बुलाया गया. सभी घायलों को त्वरित रूप से बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जयपुर रेफर किया गया है.
पुलिस इस हादसे की जांच भी कर रही है. ट्रेलर अचानक से कैसे अनियंत्रित हुई इसके बारे में पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ेंः Dholpur: 12 हजार के एडवांस ने ली मजदूर की जान, लाठी-डंडो से अधमरा कर पुलिया के पास था फेंका