
राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी शनिवार को जैसलमेर दौरे पर थी. इस दौरान जैसलमेर कलेक्टर सभागार में डिप्टी सीएम ने 3 घंटे लंबी मैराथन बैठक ली है. इस दौरान बैठक में पीडब्ल्यूडी पर्यटन विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के जैसलमेर व बाड़मेर जिले के अधिकारी शामिल हुए. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि एक्शन प्लान बहुत अच्छा है. बैठक में कई बाते सामने आई है. जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने फीडबैक दिया. साथ ही पॉलिसी में बदलाव सहित अन्य सुझाव आए, जिन पर बहुत सारे डायरेक्शन भी दिए.
टूटी सड़कें रिपेयर करने के निर्देश
बारिश के कारण टूटी सड़कों पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह सड़कें कांग्रेस राज में बनी हैं, लेकिन यह बहाना नहीं है. हमने अधिकारियो को निर्देश दिए हैं. जल्द से जल्द सड़कें रिपेयर करवाएं. अगर कांट्रैक्टर काम नहीं करते तो उन पर एक्शन लेवें. जैसलमेर व बाड़मेर का सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक वैभव न केवल राजस्थान बल्कि पूरे भारत की धरोहर है. इस धरोहर को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए पर्यटन इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाए और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.
पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर
दिया कुमारी ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्राइवेट सेक्टर आगे आया है. उनके साथ मिलकर बहुत कुछ होना है. राइजिंग राजस्थान के तहत जो बहुत सारे MOU हुए हैं, उन्हें धरातल पर लाना होगा. साथ ही कलेक्टर प्रताप सिंह की तारीफ़ करते हुए कहा वो काफी एक्टिव हैं और टूरिज्म में उनकी बहुत रुचि है. उनको हमने कहा कि आप काम कीजिए जो सपोर्ट चाहिए, हम आपको देंगे, फंड चाहिए तो वो भी देंगे.
जैसलमेर में नाइट टूरिज्म पर चर्चा
जनप्रतिनिधि प्रोपोजल बनाकर स्वयं इंट्रेस्ट लेकर हम तक पहचाए. यह काम हम जनता के लिए कर रहे हैं. टूरिस्ट के लिए कर रहे हैं. सुविधाएं बढ़ाने के लिए कर रहे हैं. झूठी घोषणाओं का कोई मतलब नहीं है, हमें धरातल पर करना है, क्योंकि झूठी और धोधी घोषणा ना हमारी सरकार करती है, ना आगे करेगी. जैसलमेर को वन्दे भारत से जोड़ने व नाइट टूरिज्म के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि नाइट टूरिज्म के विषय में मीटिंग में चर्चा हुई है.
विधायक और कलेक्टर इस पर काम कर रहे हैं. प्रपोजल भी ऑलरेडी बन चुका है. जैसलमेर नगर निगम व लोकल बॉडी के स्तर पर नाइट टूरिज्म हम बहुत जल्दी शुरु करने वाले है. बाकी ट्रेनों की बात है, उसके लिए भी मैं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से बात करूंगी. यंहा के लिए एक अलग से प्रस्ताव भी मैंने दिल्ली में रेल मंत्री जी को दिया है, जिसमें मांग की है कि जैसे पैलेस ऑन व्हीलस है. वैसे ही इस रिजन के लिए एक स्पेशल ट्रेन होनी चाहिए.
यह भी पढे़ं-
'सचिन पायलट को CM बनाने के लिए कांग्रेस को समर्थन' अशोक गहलोत के आरोप पर बेनीवाल का पलटवार