विज्ञापन

Rajasthan: सरपंच पर होगी ACB की कार्रवाई, 10 लाख रुपये गबन का आरोप

सरपंच के खिलाफ 10 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाया गया है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) और जिला कलेक्टर से की है.

Rajasthan: सरपंच पर होगी ACB की कार्रवाई, 10 लाख रुपये गबन का आरोप

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले के सैंपऊ ग्राम में सरपंच पर बड़ा आरोप लगाया गया है. बताया जा रहा है कि यहां 10 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने आरोप वर्तमान सरपंच अर्जुन कुशवाहा पर उपसरपंच भूरा खान पर लगाया है. इसके लिए ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) से किया है. इसके अलावा सोमवार (28 अप्रैल) को जिला कलेक्टर को भी शिकायत पत्र सौंपा गया है. ग्रामीण अब कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. माना जा रहा है कि एसीबी एक्शन ले सकती है.

क्या है मामला

मामला सैंपऊ पुलिस थाने के पास की एक निजी कॉलोनी का है. नारायण दास गर्ग, सेठ बहादुर गर्ग और सुरेश गर्ग ने अपनी कृषि भूमि पर कॉलोनी विकसित की थी. कॉलोनी में सड़क निर्माण के लिए सरपंच के भाई और पीडब्ल्यूडी ठेकेदार अशोक कुशवाह को 10 लाख रुपए दिए गए थे. सरपंच ने 9 अगस्त 2024 को राज्य वित्त आयोग से दो अलग-अलग स्वीकृति प्राप्त की. प्रत्येक स्वीकृति 5-5 लाख रुपए की थी. इसके बाद उन्होंने सेक्रेटरी राजेश सक्सेना और कनिष्ठ तकनीकी सहायक की मदद से दो सीसी खरंजों का भुगतान क्रमशः 3.88 लाख और 4.15 लाख रुपए कर दिया. यह भुगतान कानून के विरुद्ध है क्योंकि कॉलोनी की जमीन अभी भी कृषि भूमि है. कॉलोनाइजर ने इसे पंचायत या तहसील को समर्पित नहीं किया है. 

सरपंच पर पहले भी लगे हैं आरोप

सरपंच पर पहले भी पंचायत रिकॉर्ड गायब करने और वित्तीय गबन के आरोप लगे हैं. 16 अगस्त 2022 को इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज हुई थी. हाल ही में सैंपऊ ग्राम पंचायत से नगर पालिका होने पर अर्जुन कुशवाह को नगर पालिका अध्यक्ष भी मनोनीत किया गया है. शिकायतकर्ता उपसरपंच बड़ा समेत ग्रामीणों ने कलेक्टर और एसीबी को अलग-अलग शिकायत पत्र दिए हैं. जिसके माध्यम से सरपंच के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

य़ह भी पढ़ेंः Jodhpur News: भारत में रह रहे पाक विस्थापित हिन्दुओं का क्या होगा ? जोधपुर में CID दफ्तर के बाहर लगी पाक नागरिकों की कतारें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close