विज्ञापन

राजस्थान के किसान परिवार पर बरपा बारिश का कहर, ढह गए दो भाइयों के मकान... अब जी रहे ऐसी जिंदगी

राजस्थान के धौलपुर जिले में भारी बारिश और जलभराव से लगातार दुर्घटना हो रही है. इसी वजह से अब दो भाइयों के पक्के मकानों को बारिश ने ढहा दिया. जिसके बाद पीड़ित परिवार प्रशासन से तुरंत सहायता की मांग कर रहा है.

राजस्थान के किसान परिवार पर बरपा बारिश का कहर, ढह गए दो भाइयों के मकान... अब जी रहे ऐसी जिंदगी
धौलपुर में बारिश के कारण दो भाइयों मकान गिर गया. जिससे परिवार सड़क पर आ गया.

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले के सैपऊ उपखंड के झीलरा गांव में भारी बारिश और जलभराव का कहर देखने मो मिला. जिसने दो सगे भाइयों के पक्के मकान को तहस-नहस कर दिया. मंगलवार को हुए इस हादसे में जितेंद्र सिंह और धर्मेंद्र सिंह के मकान अचानक भरभराकर ढह गए.

जिसमें एक किसान परिवार का बहुत नुकसान हो गया. मकान में उनके खाने का मवेशियों के खाने का पूरा सामान था, जो अब पूरी तरह खराब हो चुका है. गनीमत रही कि हादसे के समय दोनों परिवारों के सभी सदस्य घर से बाहर थे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

घरेलू सामान का भारी नुकसान

परिवार के मुखिया दशरथ सिंह ने बताया कि उनके बेटों के मकानों में अनाज, कपड़े, बर्तन, कूलर और फ्रिज समेत सारा घरेलू सामान बर्बाद हो गया. जितेंद्र ने हाल ही में नया मकान बनवाया था, लेकिन बारिश के पानी ने उसे भी नहीं बख्शा. जलभराव के कारण मकानों की दीवारें कमजोर हो गईं और सीलन ने नींव को खोखला कर दिया. अब दोनों परिवारों के पास खाने का एक दाना तक नहीं बचा है. दशरथ सिंह ने बताया कि गांव के चारों ओर पानी भरा है, जिससे हालात और खराब हो रहे हैं.

प्रशासन से मदद की गुहार

पीड़ित परिवार अब प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग कर रहा है. नायब तहसीलदार नाहर सिंह ने बताया कि हल्का पटवारी को मौके पर भेजकर नुकसान का आकलन शुरू कर दिया गया है. जल्द ही आर्थिक मदद के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा. लेकिन परिवारों का कहना है कि उन्हें तुरंत सहायता की जरूरत है.

खेती और मवेशी भी संकट में

झीलरा गांव के लोगों ने बताया कि बाढ़ और जलभराव ने खरीफ की फसलों जैसे बाजरा, मूंगफली, ग्वार, ज्वार और मक्का को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है. मवेशियों के लिए चारा भी खत्म हो चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि बारिश भले ही रुक गई हो, लेकिन खेतों में भरा पानी अगले दो महीने तक सूखने की उम्मीद नहीं है. ऐसे में ग्रामीणों के सामने आजीविका का संकट गहरा गया है.

यह भी पढ़ें- ACB Action: VDO ने की हर महीने 3000 रुपये घूस की डील, 6000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close