Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना जिले के मकराना शहर में बीती रात चोरी की एक बड़ी वारदात ने व्यापारियों में डर का माहौल पैदा कर दिया. हॉस्पिटल रोड स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान को सात चोरों ने निशाना बनाया और लाखों नहीं बल्कि करोड़ों के आभूषण लेकर फरार हो गए.
शटर तोड़ा ताले काटे और कांच फोड़ा
जानकारी के अनुसार दुकान का मुख्य गेट सड़क की ओर है जबकि दूसरी तरफ गली की ओर शटर लगा हुआ है. चोर इसी रास्ते से पहुंचे. पहले शटर तोड़ा गया. इसके बाद अंदर लगे जाली वाले गेट के तीन ताले काटे गए. फिर कांच तोड़कर बदमाश दुकान के भीतर घुस गए. अंदर पहुंचते ही उन्होंने सीधे काउंटर और अलमारियों को निशाना बनाया.
45 किलो चांदी और 150 ग्राम सोना गायब
दुकान से करीब 45 किलो चांदी के बर्तन जेवर पायजेब और अन्य सामान चोरी हुआ. साथ ही लगभग 150 ग्राम सोने के जेवर भी ले जाए गए. गल्ले में रखे करीब 10 हजार रुपए भी बदमाश अपने साथ ले गए. दुकान मालिकों के अनुसार कुल नुकसान डेढ़ से दो करोड़ रुपए के बीच आंका जा रहा है.
सुबह टूटा शटर देख मचा हड़कंप
सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान का टूटा शटर और बिखरा कांच देखा तो मालिकों को सूचना दी. सुरेंद्र कुमार सोनी और देवानंद सोनी मौके पर पहुंचे तो अंदर का नजारा देख हैरान रह गए. सामान गायब था और ताले टूटे पड़े थे.
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
पुलिस को सूचना मिलते ही मकराना थाने के एएसआई शिवलाल मौके पर पहुंचे. दुकान में लगे कैमरों की फुटेज में रात करीब 2:40 बजे सात चोर अंदर जाते दिखाई दिए. चोरी के बाद वे प्लास्टिक के कट्टों में सामान भरकर पैदल जाते नजर आए. पुलिस अब आसपास के कैमरे भी खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके.