
Rajasthan News: दीपावली के मौके पर कोई पटाखे फोड़कर जश्न मना रहा है तो किसी के लिए यहीं पटाखे जानलेवा साबित हो रहे हैं. राजस्थान के अलवर में दीपावली पर फोड़े जा रहे पटाखे की चिंगारी ने एक 19 वर्षीय युवक की जान ले ली है. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद मृतक की मां ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
बैरवा बास की है यह घटना
जानकारी के अनुसार, पटाखे की चिंगारी से युवक की मौत की घटना राजगढ़ थाना क्षेत्र के पाटन स्थित बैरवा बास की है. जहां पर मंगलवार की दोपहर पटाखे की चिंगारी लगने से 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक के मामा के लड़के राहुल बैरवा ने बताया कि उसकी भुआ का लड़का दीपक बैरवा पुत्र बाबूलाल बैरवा उनके खेत पर कृषि कार्य कर रहा था.
दीपक को लगा पटाखा
तभी अचानक एक पटाखा आकर दीपक को लगा, जिससे वह गंभीर घायल हो गया. घायल अवस्था में राजगढ़ अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर राजगढ़ पुलिस अस्पताल पहुंची. जहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं, युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस सम्बंध में मृतक की मां उर्मिला देवी ने रिपोर्ट दी है.
यह भी पढे़ं-