Rajasthan News: राजस्थान के अलवर शहर में शिवाजी पार्क इलाके में एक दुखद हादसा हुआ. यहां रहने वाली 12 साल की भूमिका नाम की बच्ची की अचानक मौत हो गई. यह घटना सोमवार रात करीब 8 बजे की है. बच्ची की मौत की वजह अभी तक पता नहीं चल सकी है जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. परिवार वाले सदमे में हैं और रो-रोकर बुरा हाल है.
परिवार का दर्द
भूमिका तीन बहनों में बीच वाली थी. वह आठवीं क्लास में पढ़ रही थी. उसके पिता मनोज कुमार तिलक मार्केट में कपड़ों का छोटा-मोटा धंधा चलाते हैं.
घर का पता 1K-29 शिवाजी पार्क है. परिवार के मुताबिक शाम को सब ठीक था लेकिन अचानक भूमिका की तबीयत खराब हो गई. वे उसे फटाफट अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मरा हुआ बता दिया. इस खबर से घर में मातम छा गया.
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही शिवाजी पार्क थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. उन्होंने बच्ची के शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस अधिकारी कहते हैं कि मौत के असली कारण जानने के लिए रिपोर्ट का इंतजार है. अभी तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला लेकिन हर कोण से जांच हो रही है. परिवार के सदस्यों के बयान लिए जा रहे हैं और पड़ोसियों से भी बात की जा रही है. अगर कोई गड़बड़ी सामने आई तो सख्त ऐक्शन लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
SI Paper Leak: 1.20 करोड़ में डील, कांग्रेस नेताओं की सिफारिश... बवाल के बाद दिनेश खोड़निया की सफाई