विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2023

Rajasthan Election 2023: दौसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 28 घंटे में तीन कारों से 32 लाख बरामद किए

दौसा जिले पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश पर जिलेभर में सघन नाकाबंदी की जा रही है. यह नाकाबंदी लगातार  चौबीसों घंटे हो रही है. इसी का परिणाम है कि अकेले दौसा जिले में पुलिस ने 28 घंटे के अंदर 32 लाख 19 हजार रुपए जब्त कर लिए गए है.

Rajasthan Election 2023: दौसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 28 घंटे में तीन कारों से 32 लाख बरामद किए
पुलिस द्वारा जब्त किया गया कैश
दौसा :

राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 की रणभेरी बज चुकी है. ऐसे में सड़कों पर पुलिस की सतर्कता बढ़ गई है. दौसा जिले में 15 और 16 अक्टूबर को दिन रात हुई पुलिस द्वारा चलाई चेंकिंग और सघन नाकाबंदी के दौरान तीन अलग-अलग स्थानों द्वारा 32 लाख 19 हजार रुपए बरामद हुए, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिए हैं.

इन तीन जगहों पर कुल 32 लाख 19 हजार रुपए जब्त की गई:-

राहुवास में क्रेटा कार में मिली नोटों की गड्डी

राहुवास थाना ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक क्रेटा कार से नोटों की गड्डी से भरा एक बैग पकड़ा. चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार ड्राइवर (चालक तरूण त्यागी) के साईड में एक व्यक्ति बैठा हुआ था. जिसने अपना नाम देशराज पुत्र भरतृ गुर्जर गुर्जर निवासी कादरपुर पुलिस थाना 65 सेक्टर जिला गुरूग्राम हरियाणा बताया. कार की तलाशी के दौरान कार की डिग्गी में एक बैग मिला,जिस पर अंग्रेजी में power लिखा है. पुलिस ने बैग चेक किया तो उसमें 13 गड्डी 500 रुपए करेंसी समेत कुल 1239 नोट बरामद किए, जो कि 6 लाख 19 हजार 500 थे.

लालसोट में हाईवे पर हुंडई कार से 18 लाख कैश

लालसोट में आचार संहिता की पालना के लिए गठित टीम द्वारा वृत्ताधिकारी अरविन्द कुमार वृत्त लालसोट के निर्देशन में नाथू लाल पुलिस थानाधिकारी (थाना लालसोट) के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव 2023 के आचार संहिता की पालना में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाईवे के नजदीक बडका पाडा टोल निकासी पोईन्ट पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग और नाकाबन्दी कर संदिग्ध एक कार Hundai कार से 18-20 लाख रुपए नकद जब्त किए गए है.
 

पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. इस तरह की घटनाओं में वृद्धि देखने को मिल रही है, लेकिन पुलिस इन सब मामलों को लेकर सख्त है. 

दौसा में ईको स्पोर्ट्स कार में मिला 8 लाख कैश

जिले में विभिन्न स्थानों पर पुलिस नाकाबन्दी प्वॉइंट स्थापित कर लगातार चेकिंग जारी है. 15 अक्टूबर को टीकरी जाफरान महवा पर नाकाबन्दी के दौरान (गाड़ी ईको स्पोर्ट- रजि० न० आरजे 05 सीबी 7159) भरतपुर की तरफ से आ रही थी. जिसे रूकवाकर तलाशी ली गई तो गाडी मे तीन लोग बैठे हुए थे. जिनका नाम सत्येन्द्र सिंह पुत्र जहानसिंह जाट निवासी अग्रसेन नगर भरतपुर बताया.

पुलिस ने बताया कि नकदी के बारे में इन लोगों से पूछताछ की गई तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं मिला इसलिए मामला संदिग्ध होने के कारण इनके कब्जे में मिली नकदी की गिनती की गई तो कुल 8 लाख रुपए की नकदी पाई गई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. इस तरह की घटनाओं में वृद्धि देखने को मिल रही है, लेकिन पुलिस इन सब मामलों को लेकर सख्त है. 

ये भी पढ़ें-गणपति प्लाजा के निजी लॉकर से सवा करोड़ कैश और एक किलो सोना निकला, मचा हड़कंप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close