
राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवम्बर को होने है .जिसे लेकर आचार संहिता लागू है, लेकिन वोटरों को रिझाने के लिए प्रत्याशी आचार संहिता का उल्लंघन से बाज नहीं आ रहे हैं. रविवार को भरतपुर जिले की कामा विधानसभा क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें जनसंपर्क के दौरान एक निर्दलीय प्रत्याशी महिला वोटरों को पैसे देते हुए जा रहे है.
महिला के हाथ में पैसा देते दिखाई दिए नेताजी
निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा महिला वोटरों को पैसा देने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मामले का संज्ञान लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले पर जांच के निर्देश दे दिए हैं. यह वीडियो कामा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सीए मुख्तयार अहमद का है. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एक प्रत्याशी द्वारा महिला को पैसे बांटने का वीडियो सामने आया है.
निर्वाचन अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
वीडियो सामने आने के बाद आरओ ने मामले की जांच करने के निर्देश दे दिए हैं.जांच के बाद प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. आरोपी नेता सीए मुख्तयार अहमद कांग्रेस पार्टी से टिकट मांग रहे थे और टिकट नहीं मिलने के बाद कांग्रेस पार्टी से बगावत कर निर्दलीय पर्चा भरा हैं.
आजाद समाज पार्टी नेम सिंह फौजदार ने लुटाए पैसे
गत दिनों नगर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान आजाद समाज पार्टी नेम सिंह फौजदार द्वारा रुपए लुटाने का मामला सामने आया था. इस मामले में आरओ द्वारा संज्ञान लेते हुए उन्हें भी नोटिस दिया गया था. शनिवार को बयाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बच्चू सिंह बंसीवाल को जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों द्वारा 10 -10 रुपए की नोटों की माला पहनाई थी.
ये भी पढ़ें-राजस्थान की राजनीति के दिग्गज, जिनके सामने चुनाव लड़ने से पहले ही बैठ गए निर्दलीय प्रत्याशी