राजस्थान विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है. इसी क्रम में पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान लाखों रुपए बरामद किए हैं. पुलिस ने आमेट से 4.46 लाख रुपये और फतेहपुर से 7.35 लाख रुपये बरामद कर पैसा ले जा रहे युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है. राजस्थान पुलिस का कहना है कि चुनाव में किसी तरह की अनियमितता नहीं होने दी जाएगी.
फतेहपुर से दो युवक गिरफ्तार
फतेहपुर पुलिस ने दो युवकों को 7 लाख 35 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों को बैंक में जमा करवाने के लिए पैसे ले जा रहे थे. पुलिस को संदेह है कि यह राशि हवाला से संबंधित हो सकती है. गिरफ्तार हुए दोनों युवकों की पहचान भंवरलाल व जोगेश शर्मा के रूप में की गई है.
आमेट में 4.46 लाख रुपए बरामद
आमेट थानाधिकारी हनवन्तसिंह ने बताया कि उनकी टीम ने आसन तिराहा पर नाकाबन्दी की थी. इस दौरान देवगढ़ से आ रही एक कार को रोका गया. कार में राहुल चौधरी और मुकेश शर्मा नाम के दो युवक सवार थे. पुलिस ने कार की तलाशी ली तो एक भुरे रंग का बैग मिला. बैग में 4.46 लाख रुपए रखे हुए थे. पुलिस ने युवकों से राशि के संबंध में पूछताछ की, लेकिन वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. पुलिस ने धारा 102 सीआरपीसी के तहत राशि को जब्त कर लिया. युवकों को आरओ विधानसभा क्षेत्र कुम्भलगढ एवं उपखण्ड मजिस्टेट आमेट के सामने पेश किया गया.
अपराधियों को फॉलो करने वाला युवक गिरफ्तार
रींगस थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करता था और उनकी महिमा मंडन करता था. पुलिस का कहना है कि इस तरह के लोगों से युवाओं को अपराध के रास्ते पर जाने से रोका जा सकता है.
ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी के राजस्थान दौरे से बढ़ी सियासी हलचल! आज पायलट के गढ़ में करेंगी जनसभा