विज्ञापन
Story ProgressBack

राजस्थान चुनाव: 200 सीटों पर किस्मत आजमा रहे हैं 1875 उम्मीदवार, 183 महिलाएं भी मैदान में

राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान 25 नंवबर को होगा और तीन दिसंबर को मतगणना की जाएगी.

Read Time: 2 min
राजस्थान चुनाव: 200 सीटों पर किस्मत आजमा रहे हैं 1875 उम्मीदवार, 183 महिलाएं भी मैदान में

Rajasthan Election 2023:  राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में कुल 1875 उम्मीदवार अपने चुनावी भाग्य को आजमाएंगे जिनमें 183 महिलाएं हैं. निर्वाचन विभाग के अनुसार, 200 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2365 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे जिनमें से 490 ने अपने पर्चे वापस ले लिए. नामांकन वापस लेने का गुरुवार आखिरी दिन था.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2023 में नामांकन वापसी के बाद कुल 1875 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं. इनमें 1692 पुरुष और 183 महिला उम्मीदवार हैं. 2018 में संपन्न पिछले विधानसभा चुनाव में 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 2294 उम्मीदवार थे जिनमें 2105 पुरुष उम्मीदवार एवं 189 महिला उम्मीदवार थीं.

मालूम हो कि प्रदेश में विधानसभा की 200 सीटें हैं और बहुमत के लिए 101 सीटों की जरूरत होती है. पिछले चुनाव में कांग्रेस को 92 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं भाजपा 76 सीटें जीत पाई थी. कांग्रेस ने बसपा और ने निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. 

उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए 30 अक्टूबर से नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. छह नवंबर तक 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 2365 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए थे. सात नवंबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई. कुल 396 नामांकन पत्र निरस्त किए गए.

राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान 25 नंवबर को होगा तथा तीन दिसंबर को मतगणना की जाएगी.

यह भी पढ़ें- सचिन पायलट का रिपोर्ट कार्ड: गांव से मिले 10/10 तो शहर में एकदम पलट गया आंकड़ा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close