विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2023

राजस्थान चुनावः कांग्रेस वॉर रूम पहुंचे CM गहलोत, डोटासरा, रंधावा, पायलट के साथ कोर कमेटी की बैठक

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां तेज हो चली है. इस समय जयपुर में कांग्रेस वॉर रूम में कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक चल रही है. जिसमें सीएम गहलोत के साथ-साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित अन्य शामिल हो रहे हैं.

राजस्थान चुनावः कांग्रेस वॉर रूम पहुंचे CM गहलोत, डोटासरा, रंधावा, पायलट के साथ कोर कमेटी की बैठक
कांग्रेस वॉर रूम में कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक.

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रंग में रंग चुका है. प्रदेश में अभी चुनावी बिगुल नहीं बजा है. लेकिन भाजपा, कांग्रेस सहित सभी दलें अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई है. चुनावी प्रबंधन के साथ-साथ अब प्रत्याशियों के नाम तय करने पर मंथन जारी है. इस बीच बड़ी खबर कांग्रेस खेमे से सामने आई है. इस समय जयपुर में कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक चल रही है. कांग्रेस वॉर रूम में चल रही कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ-साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित अन्य शामिल हो रहे हैं.

इस बैठक में चुनावी रणनीति के साथ-साथ चुनावी प्रबंधन पर बातचीत की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम पर भी मंथन होगा. मालूम हो कि अभी राजस्थान में कांग्रेस की ओर प्रत्याशियों की कोई लिस्ट जारी नहीं की गई है. यहीं हाल भाजपा का भी है. लेकिन दोनों दलों के नेता प्रत्याशियों का चयन करने में जुटे हैं. 

कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत थोड़ी देर पहले कांग्रेस वॉर रूम पहुंचे. यहां प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की अध्यक्षता में बैठक होगी.


बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश, वरिष्ट नेता हरीश चौधरी, कैबिनेट मंत्री गोविंद मेघवाल, मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय सहित अन्य नेता भी शामिल होंगे. मीटिंग के कई नेता कांग्रेस वॉर रूम पहुंच चुके हैं. 

यह भी पढ़ें - 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close