विज्ञापन

Rajasthan: मंत्री को पसंद नहीं आई नई बनी सड़क की क्वालिटी तो चलवा दिया बुलडोजर, अधिकारियों से कहा- आप पर भी एक्शन होगा

राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने डूंगरजा गांव में घटिया सीसी सड़क को उखड़वाकर दोबारा बनाने का निर्देश दिया.

Rajasthan: मंत्री को पसंद नहीं आई नई बनी सड़क की क्वालिटी तो चलवा दिया बुलडोजर, अधिकारियों से कहा- आप पर भी एक्शन होगा
राजस्थान: ऊर्जा मंत्री ने घटिया सड़क पर चलवाया बुलडोजर, अधिकारी पर एक्शन की चेतावनी
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने दो दिन पहले डूंगरजा गांव में बनी जिस नई सड़क का निरीक्षण किया था, उसे आज बुलडोजर की मदद से तोड़ दिया गया है. प्रशासन ने यह कार्रवाई मंगलवार को मंत्री के आदेश पर ही की है. अधिकारियों ने कहा कि मंत्री नागर ने इस सड़क की गुणवत्ता पर  सवाल उठाए थे और नया टेंडर निकाली इसे वापस बनाने के आदेश भी दिए थे. इसीलिए सड़क को तोड़ा जा रहा है, ताकि वापस मजबूत सड़क बनाई जा सके.

पेमेंट रोकने से काम नहीं चलेगा, कार्रवाई करनी होगी

दरअसल, रविवार को डूंगरजा गांव का अचानक निरीक्षण करते हुए मंत्री नागर वहां चल रहे स्कूल और सीसी सड़क के निर्माण कार्य की क्वालिटी जांचने पहुंच गए थे. निरीक्षण के दौरान, मंत्री ने नई बनी सीसी सड़क पर गहरी दरारें पड़ी हुई देखीं. यह स्पष्ट संकेत था कि सड़क निर्माण में मानकों का उल्लंघन किया गया है और घटिया सामग्री का उपयोग हुआ है. मंत्री नागर ने तुरंत एक्सईएन को मौके पर बुलाया और सड़क की गुणवत्ता पर सवाल किया. जब एक्सईएन ने बताया कि घटिया काम की वजह से कार्य को रिजेक्ट कर दिया गया है, तो मंत्री ने अधिकारियों को सख्त लहजे में फटकार लगाई. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि केवल ठेकेदार का पेमेंट रोकने से काम नहीं चलेगा, बल्कि आगे कड़ी कार्रवाई करनी होगी.

अधिकारियों को अंतिम चेतावनी, 'आप पर भी होगा एक्शन'

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने स्पष्ट किया कि भजनलाल सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को दो टूक कहा कि किसी भी क्षेत्र में भ्रष्टाचार और गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य स्वीकार्य नहीं होंगे. उन्होंने साफ कहा कि यदि उनके अगले निरीक्षण में कहीं भी खामी पाई जाती है, तो ठेकेदार के साथ-साथ विभागीय अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी.

ये भी पढ़ें:- आटा-साटा विवाद में पिकअप से कुचलकर दो महिलाओं की हत्या, पुलिस ने 10 लोगों को दबोचा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close