
Rajasthan News: जयपुर की विरासत आमेर महल से एक रोमांचक और बड़ी खबर सामने आई है जिसने पूरे शहर को खुश कर दिया है. पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते आमेर का प्रसिद्ध मावठा सरोवर फिर से लबालब हो गया है. सरोवर में इतना पानी आ गया है कि 12 साल में यह तीसरी बार मोरी लगा है! मावठा सरोवर का यह अद्भुत नजारा स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. झील के भरे होने से आमेर महल की खूबसूरती कई गुना बढ़ गई है, जिससे बड़ी संख्या में लोग इस अविश्वसनीय दृश्य को देखने के लिए उमड़ रहे हैं.
12 साल में तीसरी बार तोहफा
मावठा सरोवर की गहराई करीब 22 फीट बताई जाती है और इस ऐतिहासिक जल स्रोत में पानी की आवक लगातार बनी हुई है. सरोवर के लबालब होने से न सिर्फ आमेर महल की खूबसूरती बढ़ गई है, बल्कि आसपास के सागर और बावड़ियों में भी पानी की चादर चल गई है. इस प्राकृतिक सौंदर्य को अपने कैमरे में कैद करने के लिए देसी और विदेशी पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है.
मावठा में दिखा महल का प्रतिबिंब
मावठा सरोवर के पानी से आमेर फोर्ट की खूबसूरती में जो निखार आया है, उसे पर्यटक एक नजर से निखारे ही जा रहे हैं. वरिष्ठ टूरिस्ट गाइड महेश कुमार शर्मा ने बताया, 'मावठा सरोवर के शांत पानी में आमेर महल का प्रतिबिंब बेहद आकर्षक दिखाई दे रहा है. सूर्य की रोशनी हो या रात की लाइटिंग, महल का यह उल्टा नज़ारा पर्यटकों को खूब भा रहा है. लोग यहां सेल्फी ले रहे हैं और इस अद्भुत पल को हमेशा के लिए अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं.'
विश्व प्रसिद्ध है आमेर की 'शाही' हाथी सवारी
आमेर महल सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी राजसी विरासत के लिए भी विश्वभर में जाना जाता है. स्थानीय निवासी विनोद कुमार शर्मा ने बताया, 'पिंक सिटी जयपुर की हाथी सवारी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. यह हाथी सवारी राजसी ठाठ-बाट का प्रतीक रही है. पर्यटक आज भी हाथी सवारी के जरिए राजघरानों के शाही अंदाज को नजदीक से महसूस करते हैं. मावठा सरोवर में पानी भरने से अब हाथी सवारी का रूट और महल का पूरा माहौल पहले से भी ज्यादा शानदार हो गया है.'
हर दिन 5 हजार पर्यटक आने की उम्मीद
पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए, आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं. अधीक्षक छोलक ने बताया कि सरोवर में पानी की अच्छी आवक को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर होमगार्ड और सिविल डिफेंस के जवानों को तैनात किया गया है. ये जवान सुबह, दिन और रात की तीन पारियों में काम कर रहे हैं ताकि भीड़ का सही प्रबंधन हो सके और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. महल प्रशासन को उम्मीद है कि पर्यटन सीजन की शुरुआत के साथ ही आमेर महल में हर दिन 5,000 से भी ज्यादा पर्यटक आ सकते हैं. मावठा सरोवर का यह खूबसूरत नज़ारा यकीनन इस बार पर्यटन के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
ये भी पढ़ें:- आमेर महल में फिर शुरू हुई हाथी सवारी, किराया बढ़कर हुआ ₹2500, पर्यटकों और महावतों में खुशी की लहर
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.