
Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर में कायड़ चौराहा पर सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई. सगाई को लेकर बंजारा समाज के दो समूहों में झगड़ा शुरू हुआ, जो देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने अपनी पिकअप गाड़ी को तेज रफ्तार में इधर-उधर दौड़ाना शुरू कर दिया. इस दौरान पिकअप की चपेट में आने से 30 साल की मीनाक्षी और 18 साल की पिंकी की मौके पर ही कुचलकर मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए 10 लोगों को हिरासत में लिया है और पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है.
कैसे शुरू हुआ ये 'खूनी खेल'?
सिविल लाइन थाना पुलिस के मुताबिक, MDS यूनिवर्सिटी चौराहे के पास बंजारा समाज के कई परिवार डेरा डालकर रहते हैं. इन्हीं परिवारों में आटा-साटा सगाई तय हुई थी. किशनगढ़ से करीब एक दर्जन लोग एक पिकअप में सवार होकर सगाई की बातचीत के लिए आए थे. लेकिन किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तीखी बहस हो गई जो बाद में गाली-गलौज और मारपीट तक पहुंच गई.
मौके से भाग गया पिकअप ड्राइवर
थाना प्रभारी शंभू सिंह ने बताया, 'झगड़ा इतना बढ़ा कि किशनगढ़ से आए लोगों का गुस्सा बेकाबू हो गया. उन्होंने आवेश में आकर अपनी पिकअप गाड़ी को लोगों को जानबूझकर रौंदने के इरादे से दौड़ाना शुरू कर दिया. पिकअप की चपेट में आकर मीनाक्षी और पिंकी गंभीर रूप से घायल हो गईं. स्थानीय लोग उन्हें तुरंत जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.' पिकअप ड्राइवर और उसके साथी, शोर मचने पर गाड़ी छोड़कर भाग निकले.
अब तक 10 लोगों को पुलिस ने पकड़ा
घटना की गंभीरता को देखते हुए, जिला पुलिस और सिविल लाइन थाना पुलिस के आलाधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. यह साफ था कि यह साधारण रोड एक्सीडेंट नहीं, बल्कि गुस्से में की गई निर्मम हत्या का मामला है. पुलिस ने सबसे पहले बेकाबू पिकअप गाड़ी को जब्त किया. इसके बाद, रातभर चले ऑपरेशन में पुलिस ने दोनों पक्षों से जुड़े करीब 10 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. पुलिस अब इन लोगों से पूछ रही है कि गाड़ी किसने चलाई और क्या यह हत्या की साजिश थी या सिर्फ गुस्से में उठाया गया कदम?
मोर्चरी में रखे महिलाओं का शव
भारी पुलिस बल की तैनाती कायड़ चौराहे पर अभी भी जारी है, ताकि तनाव और बदले की भावना से कोई दूसरी अनहोनी न हो. मृतक महिलाओं के शवों को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है. पुलिस की शुरुआती जांच इशारा कर रही है कि यह पूरा मामला अहंकार और गुस्से के टकराव का नतीजा है, जिसने दो घरों की खुशियों को हमेशा के लिए छीन लिया है. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही गाड़ी चलाने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे.
10 से 12 लोग हुए जख्मी
अस्पताल पहुंचे परिजन सलमान और ईश्वर ने बताया कि पिकअप चालक विकास ने जानबूझकर वाहन को इधर-उधर दौड़ाया, जिससे उनके परिवार के करीब 10 से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में पिंकी और मीनाक्षी की मौके पर ही मौत हो गई. घायल लोगों में किशनगढ़ से आए छोटूलाल, हेतराम, मिस्टर अजय, मुकेश, अरुण, अशोक, लखन और एक महिला निंबोड़ी शामिल हैं. परिजनों का कहना है कि यह वारदात सगाई के बाद हुई शादी विवाद के चलते हुई, जिसमें चालक ने गुस्से में आकर पिकअप चढ़ा दी, जिससे पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई.
आटा-साटा प्रथा क्या है? समझिएआटा-साटा शादी राजस्थान सहित देश के कई ग्रामीण और पारंपरिक समाजों में प्रचलित एक प्रथा है. इसमें दो परिवार आपस में अपने बेटे और बेटी की शादी एक-दूसरे के परिवार में करते हैं. यानी एक परिवार की लड़की की शादी जिस घर में होती है, उसी घर की लड़की की शादी बदले में इस परिवार के लड़के से कर दी जाती है. इस प्रथा का उद्देश्य पारिवारिक संबंधों को मजबूत करना और शादी में खर्च कम करना होता है. हालांकि, कई बार इसमें असमान उम्र या मजबूरी में किए गए विवाह जैसी सामाजिक समस्याएं भी देखने को मिलती हैं.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में भीषण रेल हादसा, मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, जैसलमेर-बीकानेर ट्रेन रूट ठप
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.