
Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर जिले में कोलायत के पास मंगलवार सुबह करीब 7:30 एक भीषण रेल हादसा हो गया. चानी रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के करीब 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा इतना भीषण था कि मालगाड़ी के डिब्बे इधर-उधर बिखर गए. साथ ही पटरियां भी उखड़ गईं. इस हादसे ने बीकानेर-जैसलमेर रेल मार्ग को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है, जिससे इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है.
कैसे हुआ हादसा?
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी पूरी रफ्तार में जा रही थी. अचानक, ज़ोरदार आवाज के साथ गाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतरना शुरू हुए और देखते ही देखते करीब 10 डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए और पटरी के किनारे बिखर गए. इन डिब्बों में क्या भरा था, इसकी अभी पक्की जानकारी नहीं है, लेकिन जिस तरह से डिब्बे बिखरे हैं, उससे साफ है कि पटरी को भारी नुकसान पहुंचा है. हादसे की खबर मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. तुरंत ही एक बड़ी टीम कोलायत से हादसे वाली जगह पर भेजी गई. वहीं ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
(खबर अपडेट की जा रही है...)
ये भी पढ़ें:- मंदिर की 28 बीघा जमीन पर कब्जा कर अब्दुल हफीज ने बनाया था 'आलीशान' मकान, पुलिस ने चला दिया बुलडोजर
LIVE TV
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.