Rajasthan News: हाल में अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव में हारने वाले नरेश मीणा की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. पहले एसडीएम के साथ थप्पड़कांड, फिर झालावाड़ अस्पताल में विरोध प्रदर्शन के बाद जेल जाने वाले नरेश मीणा के खिलाफ अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भजनलाल शर्मा पर विवादित टिप्पणी के लिए एफआईआर दर्ज हुई है. जानकारी के मुताबिक, करौली जिले के सपोटरा थाने में नरेश मीणा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
महापंचायत में शामिल हुए थे बड़े नेता
दरअसल, बीते दिनों करौली जिले के उपखंड सपोटरा की ग्राम पंचायत जोड़ली में डूंगरी बांध के विरोध में विशाल महापंचायत आयोजित की गई थी. जिसमें हजारों किसान और स्थानीय लोग यहां जमा हुए थे. वे बांध बनने से अपनी जमीन और गांव डूबने की चिंता में थे. महापंचायत में बड़े नेता शामिल हुए. इस दौरान नरेश मीणा ने भी महापंचायत को संबोधित किया.
नरेश मीणा ने की थी विवादित टिप्पणी
डूंगरी बांध बचाओ महापंचायत को संबोधित करते हुए नरेश मीणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम भजनलाल शर्मा पर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद अब नरेश मीणा के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा पर विवादित टिप्पणी के लिए मामला दर्ज हुआ है.
सपोटरा थाने में नरेश मीणा के खिलाफ एफआईआर
इस मामले में करौली जिले के सपोटरा थाने में नरेश मीणा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. जानकारी के मुताबिक, नरेश मीणा के खिलाफ यह मामला भाजपा जिला विधि प्रकोष्ठ के सह-संयोजक विकास सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है.
बता दें कि बीते सितंबर महीने में झालावाड़ अस्पताल में प्रदर्शन और स्टाफ से हाथापाई के आरोपों में उलझे नरेश मीणा एक महीना 10 दिन जेल में बिताने के बाद रिहा हुए थे. इससे पहले नरेश मीणा टोंक के देवली उनियारा में एसडीएम के साथ थप्पड़कांड में भी लंबे समय तक जेल में रहे.
यह भी पढे़ं-