Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले में नेत्रदान और रक्तदान को लेकर बेहद ही जागरूकता देखने को मिलती है और देहदान को लेकर भी कोटा मिसाल बन रहा है. कोटा की जीवन दाता टीम इसमें महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. टीम जीवनदाता ने नई पहल की शुरुआत की है. जिसमें एक साथ 11 लोगों ने देहदान का संकल्प पत्र न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के "शरीर रचना विभाग" की अध्यक्ष प्रतिमा जायसवाल की उपस्थिति में भरा.
टीम जीवन दाता के संरक्षक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि उनके पिता प्रेमचंद जी गुप्ता की प्रेरणा से यह कार्य किया गया है और संभवत: यह प्रदेश का पहला मामला है जब एक साथ एक ही परिवार के 11 लोगों ने देहदान का संकल्प लिया है.
मेडिकल कॉलेज ने किया सभी का सम्मान
उन्होंने कहा कि इसकी अक्षरत पालन की जाएगी और पूरा प्रयास किया जाएगा की और भी लोग देहदान का संकल्प लें और आगे आए. डॉ क्षिप्रा गुप्ता के अनुसार इस अवसर पर सभी देहदानी संकल्प पत्र भरने वालों का तिलक लगाकर माल्यार्पण कर सम्मान किया गया.
वहीं मेडिकल कॉलेज कोटा की ओर से सभी को प्रशस्ति पत्र और संकल्प पत्र सौंप गए और इस सेवा कार्य की प्रशंसा की. प्राचार्य मेडिकल कॉलेज कोटा डॉ. संगीता सक्सेना ने कहा कि कोटा में इस तरह का यह पहला मामला है और इतने लोग यदि एक साथ संकल्प पत्र भरकर इसकी पालना करते हैं तो, यह बेहद ही सराहनीय कार्य है.
मेडिकल क्षेत्र में आएगी नई क्रांति
संगीता ने आगे कहा कि इस तरह का कार्य प्रदेश में अब तक देखने को नहीं मिला है. यह लोगों के लिए प्रेरणास्प्रद होगा. एनाटॉमी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रतिमा जायसवाल ने कहा कि यह एक सराहनीय पहल है. इस तरह से यदि जागरुकता आएगी तो मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले एमबीबीएस स्टूडेंटों को बेहद सहायता मिलेगी.
मां भारती जन कल्याण चेरीटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष दिनेश विजय ने कहा कि कोटा में शिक्षा के साथ ही सेवा का जस्बा भी देखने को मिलता है और देहदान के क्षेत्र में इतना बड़ा कदम लोगों के लिए उदाहरण बनेगा. इस कार्य को देखकर और भी लोग आगे आएंगे तो मेडिकल के क्षेत्र में नई क्रांति आएंगी.
देहदान का संकल्प लेने वाले गुप्ता परिवार के 11 लोग
देहदान का संकल्प लेने वालों में भुवनेश गुप्ता, शकुंतला गुप्ता, डॉ क्षिप्रा गुप्ता, रामस्वरूप गुप्ता, गीता गुप्ता, रवींद्र गुप्ता, हेमेंद्र गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, भूमिका गुप्ता, अमित गुप्ता, अंकित गुप्ता ने देहदान का संकल्प लिया.