विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान में मावट की बारिश के बाद छाई कोहरे की चादर, जानें 22 जिलों के लिए क्या है IMD की चेतावनी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में 26 दिसंबर से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में भारी गिरावट महसूस की जा रही है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.

Rajasthan Weather: राजस्थान में मावट की बारिश के बाद छाई कोहरे की चादर, जानें 22 जिलों के लिए क्या है IMD की चेतावनी
Rajasthan weather

Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश, ओलावृष्टि और कोहरे का कहर जारी है। ऐसे में रेल, सड़क और हवाई मार्गों पर यातायात बाधित होने लगा है और लोग बढ़ती ठंड से बचने के लिए अपने दैनिक काम टाल रहे हैं. इसकी वजह 26 दिसंबर से सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ है. इसके चलते मौसम में ठंड बढ़ने लगी है. वहीं, कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. वाहन चालकों और आम लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जैसलमेर रहा सबसे ठंडा

मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार इस दौरान राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस बारां के अंता में दर्ज किया गया। राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस जैसलमेर में दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान फलोदी में 6.8 डिग्री, सिरोही में 9.1 डिग्री, जोधपुर में 9.2 डिग्री, बीकानेर में 9.4 डिग्री और जयपुर में 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा.इस दौरान सबसे अधिक बारिश पचपहाड़ सीनियर 86.0 MM झालावाड़ जिले में 86.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा कोटा के सांगोद, बूंदी के नैनवा और बारां जिले के शाहाबाद में 40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. अन्‍य स्‍थानों पर 10 से 30 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई.

रविवार को तापमान में रहेगी गिरावट

आज यानी रविवार के मौसम की बात करें तो 29 दिसंबर को शुष्क मौसम और घने कोहरे के कारण तापमान में गिरावट की संभावना है. जोधपुर, जालोर, बाडमेर और जैसलमेर को छोड़कर सभी जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के जयपुर, अलवर, सीकर, अजमेर, सवाई माधोपुर, धौलपुर, उदयपुर, झालावाड़, कोटा, बूंदी, गंगानगर, बीकानेर, नागौर, भीलवाड़ा, टोंक, करौली, भरतपुर, दौसा, झुंझुनू, चूरू और हनुमानगढ़ के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है .

नए साल से फिर शुरू होगा हाड़ कंपा देने वाली ठंड का दौर

इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक प्रदेश में शीतलहर के साथ घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. साथ ही बताया है कि इस दौरान कुछ जिलों में बारिश की भी संभावना है। सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close