
Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश, ओलावृष्टि और कोहरे का कहर जारी है। ऐसे में रेल, सड़क और हवाई मार्गों पर यातायात बाधित होने लगा है और लोग बढ़ती ठंड से बचने के लिए अपने दैनिक काम टाल रहे हैं. इसकी वजह 26 दिसंबर से सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ है. इसके चलते मौसम में ठंड बढ़ने लगी है. वहीं, कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. वाहन चालकों और आम लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
राजस्थान में दर्ज मौसम अपडेट: 28 दिसम्बर
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) December 28, 2024
🔷पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं तथा पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन/वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गयी| पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई|पूर्वी राजस्थान में कहीं कहीं ओलावृष्टि दर्ज की गई |
जैसलमेर रहा सबसे ठंडा
मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार इस दौरान राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस बारां के अंता में दर्ज किया गया। राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस जैसलमेर में दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान फलोदी में 6.8 डिग्री, सिरोही में 9.1 डिग्री, जोधपुर में 9.2 डिग्री, बीकानेर में 9.4 डिग्री और जयपुर में 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा.इस दौरान सबसे अधिक बारिश पचपहाड़ सीनियर 86.0 MM झालावाड़ जिले में 86.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा कोटा के सांगोद, बूंदी के नैनवा और बारां जिले के शाहाबाद में 40 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. अन्य स्थानों पर 10 से 30 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई.
रविवार को तापमान में रहेगी गिरावट
आज यानी रविवार के मौसम की बात करें तो 29 दिसंबर को शुष्क मौसम और घने कोहरे के कारण तापमान में गिरावट की संभावना है. जोधपुर, जालोर, बाडमेर और जैसलमेर को छोड़कर सभी जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के जयपुर, अलवर, सीकर, अजमेर, सवाई माधोपुर, धौलपुर, उदयपुर, झालावाड़, कोटा, बूंदी, गंगानगर, बीकानेर, नागौर, भीलवाड़ा, टोंक, करौली, भरतपुर, दौसा, झुंझुनू, चूरू और हनुमानगढ़ के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है .
नए साल से फिर शुरू होगा हाड़ कंपा देने वाली ठंड का दौर
इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक प्रदेश में शीतलहर के साथ घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. साथ ही बताया है कि इस दौरान कुछ जिलों में बारिश की भी संभावना है। सर्दी का दौर शुरू हो जाएगा.