Jodhpur Gas Leakage: राजस्थान के जोधपुर में रविवार की शाम को घरेलू गैस पाइपलाइन (PNG Pipeline) में लीकेज के बाद भीषण आग लग गई है. जैसे ही गैस पाइपलाइन में आग लगने की सूचना आसपास के इलाकों के लोगों को मिली तो हड़कंप मच गया. सूचना पर फायर बिग्रेड और पुलिस की टीम पहुंची. उधर गैस लीकेज के बाद आग लगने की जानकारी मिलने पर गैस एजेंसी के इंजीनियर भी पहुंचे.
पाइपाइन में बंद की गई गैस सप्लाई
जानकारी के मुताबिक, जोधपुर में बोरानाडा से सालावास जाने वाली रोड के किनारे गैस पाइपलाइन में अचानक से लीकेज शुरू हो गया. जिससे उसमें आग लग गई. तुरंत बासनी और शास्त्री नगर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची. पाइप लाइन में पीछे से गैस सप्लाई बंद करने के साथ ही अब इंजीनियर पाइपलाइन को दुरुस्त करने में जुटे हैं.
आग से हो सकता था बड़ा हादसा
गैस पाइपलाइन में लगी आग बुझने के बाद प्रशासन ने भी राहत की सांस ली. अगर समय रहते आग पर काबू न मिलता तो बड़ा हादसा हो सकता था. एजेंसी और पुलिस मिलकर इस बात की जांच करेगी कि पाइपलाइन में लीकेज कैसे हो गया. क्या किसी की शरारत है या पाइप में कोई तकनीकी कारण से लीकेज हो गया. फिलहाल पाइपलाइन में लीकेज को सही करने में टीम जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें-
जयपुर में गैस पाइपलाइन लीकेज से हड़कंप, ACP ऑफिस के सामने मची अफरा-तफरी
Rajasthan: खाना बना रही थी महिला, गैस सिलेंडर में लग गई आग और हुआ धमाका...हाल ही में लिया था कनेक्शन
जयपुर में 5 मंजिला इमारत गिराने का वीडियो-