
Rajasthan Government Action: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव को लेकर सरकार लगातार पाकिस्तान के खिलाफ फैसले ले रही हैं. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचाया गया है. वहीं अब राजस्थान सरकार ने भी पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. राजस्थान का एक बड़ा सीमा क्षेत्र पाकिस्तान बॉर्डर से लगता है. ऐसे में राजस्थान सरकार किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती है. इसके तहत अब पाकिस्तानी SIM को राजस्थान में बैन किया जा रहा है.
सरकार ने पहले श्रीगंगानगर जो पाकिस्तान की सीमा से सटा हुआ जिला है वहां पाकिस्तान की लोकल सीम कार्ड के इस्तेमाल पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया था. वहीं अब जैसलमेर में भी पाकिस्तानी सिम कार्ड पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. बता दें जैसलमेर जिले की लंबी सीमा पाकिस्तान से लगती है.
सख्ती से पालन करने का आदेश
जैसलमेर के जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है कि यह कदम आतंकी गतिविधियों को रोकने और सुरक्षा कारणों से किया जा रहा है. क्योंकि सीमा से सटे इन जिलों पर आतंकी संगठनों द्वारा पाकिस्तान सिम कार्ड का इस्तेमाल कर किया जा सकता है, जो भारत के लिए काफी खतरनाक है. इसलिए पाकिस्तानी सिम का इस्तेमाल पर तुरंत प्रतिबंध लगाया गया है.
इसके लिए टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिये गए है कि सीमा क्षेत्र में पाकिस्तानी सिग्नल को ब्लॉक कर दिया जाए.
लोगों को सूचना देने की अपील
प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि अगर क्षेत्र में दिख रही है तो तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें. साथ ही यह भी कहा गया है कि किसी तरह के बहकावे में भी न आएं, क्योंकि यह उनके लिए खतरनाक हो सकता है. सीमा क्षेत्र पर अब भी सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: नेशनल हाईवे 48 पर हुआ भीषण हादसा, बेकाबू ट्रेलर दूसरे लेन में पलटी... चार वाहन एक साथ भिड़े