
Rajasthan Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में राजस्थान सरकार की कैबिनेट की बैठक सोमवार यानी 14 जुलाई को दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित की जाएगी, इसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक भी होगी. बैठक में बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, मानसून से हुए नुकसान और जनसुनवाई जैसे अहम विषयों पर चर्चा होगी. सूत्रों के मुताबिक बैठक में आगामी विधानसभा सत्र की रणनीति, बजट घोषणाओं की प्रगति, सरकारी भर्तियों की स्थिति और विभागवार कार्ययोजनाओं की समीक्षा की जाएगी.
विशेष ध्यान शिक्षा, स्वास्थ्य, खनिज और जल संकट से जुड़े प्रस्तावों पर रहने की संभावना है. इसके अलावा केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन, और ग्रामीण विकास से जुड़े मुद्दे भी बैठक में रखे जा सकते हैं.
बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया जाएगा
कैबिनेट बैठक में हाल ही में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की रिपोर्टिंग पर चर्चा होगी. मंत्रियों से उनके जिलों में हुए दौरों का फीडबैक भी लिया जाएगा, ताकि राहत और मुआवजा कार्यों को प्रभावी बनाया जा सके.
मंत्रीपरिषद की बैठक में जयपुर में प्रस्तावित भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा भी होगी. मुख्यमंत्री का फोकस जनता से सीधा संवाद और फीडबैक पर है ऐसे में इसे एक मॉडल के रूप में विकसित किया जा सकता है.
इसके अलावा जयपुर में आगामी दिनों में होने जा रहे राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन को लेकर तैयारियों का ब्लूप्रिंट भी बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा. इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री अमित शाह सहित कई राष्ट्रीय नेता भाग लेंगे.
सूत्रों का कहना है कि मंत्रिपरिषद की बैठक में कुछ रणनीतिक बिंदुओं पर भी विचार मंथन किया जाएगा. संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर सरकार के रुख और प्राथमिकताओं पर चर्चा संभावित है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में सभी विभागों को निर्देश दिए थे कि बजट घोषणाओं का समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में जल्द शुरू होंगे खनिज ब्लॉकों, 16 जुलाई को जयपुर में होगी बड़ी कार्यशाला; CM भजनलाल ने दिए सख्त निर्देश