
Rajasthan News: दवाओं का इस्तेमाल बीमारी के इलाज के लिए की जाती है. हालांकि कुछ दवाईंयां ऐसी होती है जिसके सेवन से नशा होता है. ऐसे दवाईयों पर सरकार प्रतिबंध लगा चुकी है. लेकिन नशे के लिए ऐसे दवाओं का प्रयोग शातिरों द्वारा किया जा रहा है. इस दौरान राजस्थान के हनुमानगढ़ में नशे में इस्तेमाल की जाने वाली 2450 टैबलेट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. साथ उनके पास से एक हरियाणा की कार भी बरामद की गई है. रावतसर पुलिस को यह सफलता मिली है. जबकि दोनों युवकों पर NDPS एक्ट के तहत FIR दर्ज किया गया है.
जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत हुई कार्रवाई
रावतसर थाना प्रभारी रामचंद्र कसवां ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अरशद अली के निर्देशन में चल रहे जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई की. जिला विशेष टीम के सहयोग से रावतसर पुलिस ने नशीली टैबलेट्स जब्त करने में सफलता हासिल की है. रावतसर थाना के उपनिरीक्षक इमिचन्द सौलंकी के नेतृत्व में नाकाबंदी के दौरान थाना क्षेत्र के चक 4 एएम के पास हरियाणा की एक संदिग्ध कार बरामद की गई है. पुलिस ने HR 26 CZ 4214 नंबर की कार को रोका था और कार की तलाशी में 2450 टैबलेट्स बरामद हुई.
टेपंटाडोल साल्ड की टैबलेट पर है प्रतिबंध
2450 में से 450 टैबलेट्स एनडीपीएस घटक की लोराजो पाम और 2 हजार टैबलेट्स टेपंटाडोल टैबलेट्स जब्त की गई। टेपंटाडोल साल्ट की टैबलेट्स जिले में जिला कलेक्टर द्वारा प्रतिबंधित श्रेणी की दवाओं घोषित की हुई है. युवकों से बरामद टैबलेट्स और कार को जब्त कर रावतसर पुलिस ने मौके से ललित मोहन और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर, दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच रावतसर एसएचओ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः सेवन वंडर पर अब नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट के बड़े फैसले के बाद राजस्थान सरकार को मिला 6 महीने का समय
यह वीडियो भी देखेंः