
Rajasthan News: राजस्थान में बदमाशों के हौसलें बुलंद हो गए हैं. इसका ताजा नतीजा राजस्थान के सीकर में देखने को मिला है. जहां बदमाशों ने रात के अंधेरे में पूरा ATM मशीन उखाड़ ले गए. बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार रात (3 जुलाई) को वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने जानकारी दी है कि जिस एटीएम को अज्ञात बदमाश उखाड़ ले गए हैं उस एटीएम में 18 लाख रुपये की नकदी थी. पुलिस ने बताया कि यह घटना अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के चौमू रोड पर हुई है. पुलिस इस मामले में अब गहन जांच कर रही है.
रात 2 बजे बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
अजीतगढ़ के थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि नारोलिया भवन की दुकानों के पास स्थित एटीएम को देर रात करीब दो बजे निशाना बनाया गया. लगभग छह नकाबपोशों ने एटीएम पर गार्ड को दबोच लिया, उसका मुंह बंद कर दिया और उसके हाथ-पैर बांध दिए. जब गार्ड ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे लोहे की रॉड से पीटा.
सीसीटीवी कैमरे का तार काट दिया
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद हमलावरों ने एटीएम की बिजली और सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए और एटीएम उखाड़ लिया. भागने से पहले उन्होंने गार्ड का मोबाइल फोन भी छीन लिया. हालांकि गार्ड ने किसी तरह आसपास के लोगों और पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह बैंक के अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः दौसा में मुख्य सचिव के आदेशों की उड़ी धज्जियां, 86 अधिकारी-कर्मचारियों पर गिर सकती है गाज