विज्ञापन

राजस्थान टोल वसूली में सबसे आगे, 70 किलोमीटर पर तीन टोल प्लाजा, जानें क्या है नियम

Rajasthan Toll Fraud: राजस्थान में टोल को लेकर जो नीति अपनाई गई है वह वाहन मालिकों की जेब पर भार बढ़ाने वाली है. जबकि नेशनल हाईवे के मामले में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर है. वहीं राजस्थान तीसरे नंबर पर है.

राजस्थान टोल वसूली में सबसे आगे, 70 किलोमीटर पर तीन टोल प्लाजा, जानें क्या है नियम
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Toll Rules: राजस्थान में टोल चुकाने के मामले में नेशनल हाइवे ओर स्टेट हाइवे पर वाहन चालक खुद को ठगा और लूटा महसूस करते है. ऐसा इसलिए हो रहा है कि टोल की लूट यहां किसी से छिपी नहीं है. बात करते है टोंक की जहां और नेशनल हाइवे 52 और नेशनल हाइवे 552 के साथ स्टेट हाइवे भी गुजरते है. महज 70 से 80 किलोमीटर की दूरी में ही एक वाहन को तीन-तीन जगह टोल चुकाकर सफर करना पड़ता है.

अगर कोई व्यक्ति उनियारा से चलकर टोडारायसिंह जाता है, तो NH 552 पर ढीकोलिया टोल के साथ NH 52 सोनवा टोल टोंक ओर स्टेट हाइवे टोल छान तक महज 70 किलोमीटर में 3 अलग-अलग जगह टोल कटवाना पड़ता है.

Latest and Breaking News on NDTV

60 किलोमीटर पर एक टोक का नियम

टोंक जिला मुख्यालय से होकर दो नेशनल हाइवे गुजरते है, वहीं जिले से 2 स्टेट हाइवे भी गुजरते है. लेकिन विडम्बना यह है कि प्रदेश में सबसे ज्यादा 142 टोल प्लाजा बिना किसी नियम और वाहन चालकों की सहूलियत के बनाए गए है. जहां वाहन चालकों से होती है टोल की लूट महज 70 किलोमीटर की दूरी तय करने में ही लोगों को 3 अलग-अलग जगह टोल चुकाकर सफर करना पड़ता है. जिसमे 2 टोल होते हैं नेशनल हाइवे के और एक टोल स्टेट हाइवे का चुकाना होता है.

जानें टोल के नाम पर कैसे कटती है जेब 

केस संख्या 1: कोई व्यक्ति अगर टोंक में उनियारा उपखण्ड के ढीकोलिया से टोंक होकर टोडारायसिंह रोड पर गणेती तक जाता है तो महज 70 किलोमीटर के सफर में उसे सबसे पहले नेशनल हाइवे 552 पर ढीकोलिया टोल पर पर्ची कटवानी पड़ती है. लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर नेशनल हाइवे 52 सोनवा टोल पर फिर पर्ची कटवानी पड़ती है. उसके बाद उसे लगभग 25 किलोमीटर की अगली दूरी पर ही स्टेट हाइवे पर छान के पास एक ओर टोल की पर्ची कटवानी पड़ती है. इस तरह महज 65 से 70 किलोमीटर की दूरी में ही वाहन मालिक को 3 जगह टोल चुकाना पड़ता है.

Latest and Breaking News on NDTV

केस संख्या 2: इसी तरह अगर कोई व्यक्ति डारड़ा तुर्की से चलकर खरेडा जाता है तो उसे सबसे पहले स्टेट हाइवे पर हाडी कला पर टोल चुकाना पड़ता है. 35 लगभग किलोमीटर की दूरी पर NH 52 पर सोनवा टोल पर फिर टोल कटवाना पड़ता है. उसके बाद लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर छान स्टेट हाइवे पर एक बार फिर से टोल कटवाना पड़ता है. महज 65 से 70 किलोमीटर के सफर में 3 जगह टोल कटवाने के बाद ही सफर पूरा होता है.

टोल वसूली में टॉप पर राजस्थान

राजस्थान में टोल को लेकर जो नीति अपनाई गई है वह वाहन मालिकों की जेब पर भार बढ़ाने वाली है. जबकि नेशनल हाईवे के मामले में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश सबसे ऊपर है. वहीं राजस्थान तीसरे नंबर पर है. लेकिन जब बात टोल वसूली की होती है तो राजस्थान का नंबर सबसे ऊपर आता है. जहां पर राजस्थान में सबसे ज्यादा 142 टोल प्लाजा मौजूद हैं और वाहन चालकों को भारी भरकम टोल चुकाना पड़ रहा है.

ये है असली नियम

भारत में टोल का ओपन सिस्टम है, जो आमतौर पर 60 किलोमीटर होती है . टैंक्स के नियम मुख्य रूप से  वाहनों के आकार, भार और सड़क को होने वाले नुकसान साथ ही वाहन के उपयोग के प्रकार (वाणिज्यिक/कार्मिक) पर आधारित होता है. टैक्स नियम 2008 के अनुसार 2 टोल प्लाजा के बीच की दूरी 60 किमी होनी चाहिए. 60 किलोमीटर की दूरी के बीच टोल प्लाजा बनाए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- PM मोदी ने किया Re-Invest 2024 का उद्घाटन, सीएम भजनलाल ने कहा- 'ऊर्जा क्षेत्र में राजस्थान को बनाएंगे आत्मनिर्भर'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हनुमान बेनीवाल पर लगाया रुपये लेने का आरोप, बीजेपी नेता ने कहा- 'हमारा तो घर से जूता लगता है'
राजस्थान टोल वसूली में सबसे आगे, 70 किलोमीटर पर तीन टोल प्लाजा, जानें क्या है नियम
Toll Plaza in Rajasthan is built with wrong standards, 138 toll booths are the highest in the country, see figures of UP-Maharashtra
Next Article
राजस्थान में गलत मानकों से बना है Toll Plaza, देश में सबसे ज्यादा 138 टोल बूथ, देखें यूपी-महाराष्ट्र के आंकड़े
Close