
Rajasthan News: राजस्थान के जालोर जिले से एक बहुत ही अजीब मामला सामने आया है. जहां जिले के बिशनगढ पुलिस थाना क्षेत्र के साफाड़ा गांव में शनिवार की देर रात एक प्रेमी युवक(चाचा-भतीजी)ने एक ही पेंड़ से फदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां पर पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
दोनों ने एक ही कपड़े से लगाया फंदा
बिशनगढ थानाधिकारी निम्बसिंह ने बताया कि साफाड़ा गांव में एक प्रेमी जोड़े ने सुसाइड कर लिया. जिसमें साफाड़ा निवासी चाचा अशोक कुमार(25) पुत्र मोहनलाल भील और भतीजी रिंकू कुमारी(21)पुत्री दिनेश उर्फ गटाराम भील शामिल थे. देर रात करीब 11 बजे अपने घर से निकल कर करीब डेढ़ किमी दूर स्थित सफी की भाखरी के पास एक नर्सरी में जाकर दोनों ने पेड़ से फंदा लगा लिया. जिसमें दोनों एक ही कपड़े से फंदा लगाकर आत्महत्या की है.
चाचा ही हो चुकी शादी भतीजी की नहीं
सूचना पर सुबह 8 बजे बिशनगढ थानाधिकारी निम्बसिंह सहित पुलिस टीम और डीएसपी गोतम जैन ने मौके पर पहुंच कर जांच करने के साथ ही दोनों शवों को नीचे उतारा. इसके बाद जालोर के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में शवों को रखवाया. रविवार को दोपहर में दोनों शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.
एएसआई मोटाराम ने बताया कि अशोक कुमार भील और रिंकू कुमारी भील दोनों आपस में चाचा-भतीजी है और साफाड़ा में पास-पास स्थित अलग-अलग मकानों में रहते है. पुलिस जानकारी के अनुसार अशोक की शादी हो चुकी है. लेकिन पती-पत्नी के आपसी विवाद को लेकर पिछले करीब 2 माह से उसकी पत्नी पीयर में रह रही है. साथ ही अशोक मजदूर का काम करता है.
यह भी पढ़ें- गैर मेले के आखिरी दिन आदिवासियों की अनोखी प्रस्तुति, वर्षों से चली आ रही यह खास परंपरा