विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2025

Rajasthan: झालावाड़ जिले में तीन नई नगर पालिकाऐं बनीं; होली से पहले CM भजनलाल शर्मा ने किया ऐलान

मनोहरथाना को नगरपालिका घोषित किए जाने के बाद क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई. लोगों का मानना है कि नगरपालिका बनने से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा और बुनियादी सुविधाओं में सुधार आएगा.

Rajasthan: झालावाड़ जिले में तीन नई नगर पालिकाऐं बनीं; होली से पहले CM भजनलाल शर्मा ने किया ऐलान

Jhalawar News: होली से पहले झालावाड़ जिले के खानपुर, डग और मनोहरथाना के लोगों को राज्य सरकार ने बड़ी सौगात दी है. इन तीनों कस्बों को अब नगर पालिका का दर्जा दे दिया गया है. विधानसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झालावाड़ जिले के लिए तीन नई नगर पालिकाओं की घोषणा की. इस फैसले के बाद अब जिले में एक नगर परिषद और कुल सात नगर पालिकाएं हो गई हैं. खानपुर को नगरपालिका बनाए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिसे लेकर स्थानीय व्यापारी, संगठन और आमजन ने आंदोलन भी किया था.

झालावाड़ जिले को कई और सौगातें भी मिलीं

विधानसभा में बजट चर्चा के दौरान झालावाड़ जिले को कई और सौगातें भी मिलीं. कोटा-झालावाड़ फोरलेन से गरोठ-उज्जैन फोरलेन तक वाया सुकेत, पिपलिया, भवानीमंडी-डग सड़क नवीनीकरण के लिए 22 करोड़ 89 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है.

वहीं, झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र में चंद्रभागा नदी में जल उपलब्धता बढ़ाने और मुण्डलियाखेड़ी बांध से कालीसिंध नदी के संगम तक पुनरुद्धार के लिए दो नए एनिकट, घाट निर्माण और बैक प्रोटेक्शन कार्य के लिए 11 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. डग विधानसभा क्षेत्र में चंबल एवं छोटी कालीसिंध नदी के संगम पर दो लिफ्ट बनाकर प्रेशर आधारित सिंचाई प्रणाली विकसित करने के लिए 1 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है.

क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई

मनोहरथाना को नगरपालिका घोषित किए जाने के बाद क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई. लोगों का मानना है कि नगरपालिका बनने से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा और बुनियादी सुविधाओं में सुधार आएगा. इससे जल आपूर्ति, सफाई, सड़क निर्माण और अन्य शहरी सुविधाओं का विस्तार होगा. लोगों को सरकारी योजनाओं और बेहतर बुनियादी ढांचे का लाभ मिलेगा, जिससे जीवन स्तर में सुधार आएगा. इस घोषणा के बाद क्षेत्र में जश्न का माहौल है, और सोशल मीडिया पर भी लोगों ने एक-दूसरे को बधाइयां देना शुरू कर दिया.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया

खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर ने कस्बे को नगरपालिका का दर्जा मिलने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया. उन्होंने कहा कि जनता और कार्यकर्ताओं के सहयोग से सड़क से लेकर विधानसभा तक किए गए संघर्ष का यह परिणाम है. उन्होंने विश्वास जताया कि अब खानपुर का तेजी से विकास होगा और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. नगरपालिका गठन की घोषणा होते ही खानपुर के लोगों में उत्साह देखने को मिला, और सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों की बाढ़ आ गई.

यह भी पढ़ें - भरतपुर के पूंछरी पहुंचे CM भजनलाल शर्मा, कलाकारों के साथ खेली होली, बजाया नगाड़ा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close