
CM Bhajan Lal Sharma: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होली के पर्व के अवसर पर भरतपुर के पूंछरी पहुंचे, जहां उन्होंने मुकुट मुखारविंद और श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने गिरिराज महाराज की तलहटी में स्थित मुकुट मुखारविंद मंदिर में अपने परिवार के साथ दुग्धाभिषेक कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. मंदिर महंत द्वारा उनका माला एवं अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया. इसके बाद वे सरीला जी मंदिर पहुंचे, जहां पूजा-अर्चना के उपरांत बाल भोग ग्रहण किया.
नगाड़ा बजाकर होली का आनंद लिया
इसके बाद मुख्यमंत्री श्रीनाथ मंदिर परिसर में आयोजित भाजपा कार्यकर्ताओं के होली मिलन समारोह में शामिल हुए. इस दौरान बृज के कलाकारों द्वारा मयूर नृत्य और बम रसिया की आकर्षक प्रस्तुति दी गई. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कलाकारों के साथ फूलों की होली खेली और बम, यानी नगाड़ा बजाकर होली का आनंद लिया.

कलाकारों के साथ मुख्यमंत्री
आम नागरिकों के साथ भी फूलों की होली खेली
होली मिलन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों के साथ भी फूलों की होली खेली और उन्हें शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर सभी लोग होली के रंग में रंगे नजर आए. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम भी इस आयोजन में उनके साथ मौजूद रहे.