विज्ञापन

सासू-बहू से लेकर ननद-भाभी तक सब मिलकर करते थे चोरी, प्लानिंग ऐसी की जानकार रह जाएंगे हैरान

राजस्थान के झुंझुनूं में कपड़े की दुकान से दिनदहाड़े चोरी करने वाली पांच महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया. ये महिलाएं रिश्तेदार निकलीं और नाबालिग की मदद से चोरी करती थीं.

सासू-बहू से लेकर ननद-भाभी तक सब मिलकर करते थे चोरी, प्लानिंग ऐसी की जानकार रह जाएंगे हैरान
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में चिड़ावा कस्बे की एक कपड़े की दुकान से दिनदहाड़े चोरी की वारदात ने सबको चौंका दिया. पुलिस ने पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया जो आपस में रिश्तेदार निकलीं. इनमें सास-बहू और ननद-भाभी के जोड़े शामिल हैं.

ये महिलाएं सोच-समझकर बनाए प्लान से चोरी करती थीं और एक नाबालिग लड़के की मदद से माल छिपाती थीं. पुलिस की जांच से पता चला कि ये शातिर चोरियां कई जगहों पर कर चुकी हैं.

दुकानदार की सतर्कता से हुआ खुलासा

चिड़ावा की खेतड़ी रोड पर स्थित दुकान में ये महिलाएं दो बार आईं. उन्होंने महिला सेल्समैन की नजर बचाकर कपड़े चुराए. उसके बाद वे पुरानी तहसील रोड पर दूसरी दुकान की ओर जा रही थीं. पहले दुकान के मालिक को शक हुआ तो उसने सीसीटीवी फुटेज चेक किए.

वीडियो में एक महिला कपड़े छिपाते दिखी. दुकानदार ने तुरंत पीछा किया और इन महिलाओं को रंगे हाथों पकड़ लिया. फिर पुलिस को सौंप दिया. इस सतर्कता से पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया.

गिरफ्तार महिलाओं की पहचान और रिश्ते

पुलिस ने गिरफ्तार महिलाओं की पहचान की. ये हैं- कोटपुतली-बहरोड़ इलाके के जखराना गांव की 40 साल की अंगुरी उर्फ लगुड़ी पत्नी सुभाष चौहान बावरिया. इसी गांव की 61 साल की सुनेहरी देवी उर्फ सुनेरी पत्नी राजाराम उर्फ प्रमो चौहान बावरिया, 46 साल की ग्यासी उर्फ ग्यारसो पत्नी नरेन्द्र कुमार बावरिया, हरियाणा के पलवल जिले के भैण्डोली गांव की 32 साल की बबिता पत्नी रवि बावरिया और महेंद्रगढ़ जिले के पाली गांव की 61 साल की कृष्णा देवी पत्नी रतिराम बावरिया. ये सभी बावरिया जाति से हैं और आपस में सास-बहू या ननद-भाभी के रिश्ते में बंधी हैं.

पूछताछ में बड़े राज खुले

पूछताछ से पता चला कि चुराया हुआ सामान इन्होंने एक नाबालिग भतीजे को दे दिया था जो इनके साथ था. पुलिस अब उस लड़के की तलाश कर रही है. एक महिला पर पहले से चोरी के चार मामले दर्ज हैं. ये गैंग मकराना और अन्य इलाकों में भी वांछित है.

पुलिस का मानना है कि आगे जांच से और चोरियों के राज खुल सकते हैं. ये महिलाएं फुलप्रूफ प्लान बनाकर काम करती थीं जैसे दुकान में घुसना सामान छिपाना और बाहर निकलना.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: जयपुर में गाजर का हलवा खाने से 12 पुलिसकर्मी बीमार, शंकर मिष्ठान भंडार सीज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close