विज्ञापन
This Article is From May 27, 2025

Rajasthan: बाइक चोरी के आरोप में जेल भेजे गए युवक की मौत, चार दिन पहले हुआ था गिरफ्तार

जोधपुर शहर के रातानाडा क्षेत्र में बाइक चोरी के आरोप में युवक को पकड़ा गया था. वहीं आरोपी से पुलिस ने गाड़ी भी बरामद की थी. लेकिन कोर्ट में पेशी की बाद उसकी मौत हो गई.

Rajasthan: बाइक चोरी के आरोप में जेल भेजे गए युवक की मौत, चार दिन पहले हुआ था गिरफ्तार

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर में जेल भेजे गए युवक की मौत का सनसनी फैला देने वाला मामला सामने आया है. जोधपुर शहर के रातानाडा क्षेत्र में बाइक चोरी के आरोप में युवक को पकड़ा गया था. वहीं आरोपी से पुलिस ने गाड़ी भी बरामद की थी. गिरफ्तारी के बाद पुलिस अभिरक्षा के बाद दो दिन पहले कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. लेकिन रात को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जेल डिस्पेंसरी ले जाया गया, वहां से उसे MGH रैफर किया गया. लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई. उसकी मौत की खबर पाकर परिजन गांव से एमजीएच पहुंचे. अब इस मामले में अब न्यायिक जांच की जा रही है.

प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक आने का अंदेशा जताया गया है. शव को एमजीएच में आज पोस्टमार्टम कराया गया.

चार दिन पहले पकड़ा गया था युवक

रातानाडा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि कापरड़ा पुलिस ने रावर कारपड़ा निवासी नथमल पुत्र ढगलाराम को शांतिभंग के आरोप में तीन चार दिन पहले पकड़ा था. वह रातानाडा क्षेत्र में बाइक चोरी के एक प्रकरण में वांछित था. इस पर रातानाडा पुलिस ने उसे बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लाई थी. उससे बाद में चोरी की बाइक को जब्त किया गया था. 24 मई को कोर्ट के आदेश पर जेल भिजवाया गया था. गुजरी रात को नथमल की अचानक से तबीयत बिगडऩे पर उसे जेल डिस्पेंसरी से एमजीएच रैफर किया गया. मगर बाद में उसकी मौत हो गई. उसकी मौत हार्ट अटैक से होने का अंदेशा जताया गया है.

यह भी पढ़ेंः शर्मनाक! अस्पताल में MRI करवाने से पहले कपड़े चेंज कर रही महिला का गार्ड ने छिपकर बनाया वीडियो, गिरफ़्तार 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close