
Rajasthan News: मानसून के मौसम में सांपों का रिहायशी इलाकों में आना आम बात हो गई है. इसी बीच राजस्थान के कोटा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां स्वामी विवेकानंद नगर में रहने वाली शिखा मुखर्जी ने जब सुबह अपने जूते पहनने की कोशिश की तो उनके होश उड़ गए. जूते के अंदर करीब दो फीट लंबा एक बेबी कोबरा छिपा हुआ था.
इसके बाद शिखा ने तुरंत स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को सूचना दी. गोविंद ने मौके पर पहुंचकर बेबी कोबरा को सुरक्षित निकाला और उसे जंगल में छोड़ दिया. यह घटना सभी के लिए एक बड़ी चेतावनी है कि मानसून में सावधानी बरतना कितना जरूरी है.
जानें मानसून में क्यों बढ़ जाता है खतरा
बरसात के मौसम में सांप अपने बिलों से बाहर निकल आते हैं क्योंकि उनके बिल में पानी भर जाता है. ऐसे में वे घरों, बगीचों और अन्य जगहों पर छिपने की जगह तलाशते हैं. जिसमें जूते, कपड़े या घर के कोने ऐसी जगहें हैं, जहां सांप आसानी से छिप सकते हैं. इस घटना ने लोगों को सबक लेना चाहिए कि छोटी सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है.

जूते के अंदर बैठा हुआ कोबरा.
खतरों से बचने के लिए क्या करें
सांपों से बचाव के लिए कुछ आसान उपाय अपनाएं. जूते पहनने से पहले उन्हें अच्छी तरह जांच लें. जूतों को हमेशा घर के अंदर बंद जगह पर रखें. अगर जूते बाहर रखे हैं तो उन्हें उल्टा करके रखें ताकि कोई जीव उसमें न घुस सके. घर के आसपास घास या कचरा न जमा होने दें क्योंकि ये सांपों के छिपने की जगह बन सकते हैं.
वहीं अगर सांप दिखे तो घबराएं नहीं. तुरंत स्थानीय स्नेक कैचर या वन्यजीव विशेषज्ञ से संपर्क करें. इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर हम खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं.