विज्ञापन

Rajasthan: बालोतरा जिले में बारिश के साथ आकाशीय बिजली का कहर, मां-बेटे की मौके पर मौत

बिजली गिरने के तेज धमाके और चमक से आसपास खेतों में काम कर रहे लोग सहम गए और मौके की ओर दौड़े. हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई.

Rajasthan: बालोतरा जिले में बारिश के साथ आकाशीय बिजली का कहर, मां-बेटे की मौके पर मौत
इस पेड़ पर गिरी बिजली

Balotara News: राजस्थान के बालोतरा जिले लंबे अंतराल के बाद आज मानसूनी बादलों ने दस्तक दी और सुबह से ही कई इलाकों में तेज बारिश का दौर शुरू हो गया. सिवाना व सिणधरी उपखण्ड क्षेत्र में करीब 10 बजे गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश हुई. इसी दौरान सिवाना उपखण्ड के इंद्राणा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक दर्दनाक हादसा हो गया.

जानकारी के अनुसार, गांव इंद्राणा में खेत में काम कर रही मंजू देवी पत्नी रुगाराम देवासी (उम्र 37 वर्ष) व उनका 8 वर्षीय बेटा सुनील अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. बिजली गिरने के तेज धमाके और चमक से आसपास खेतों में काम कर रहे लोग सहम गए और मौके की ओर दौड़े. हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को इंद्राणा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की मोर्चरी में रखवाया और आगे की कार्यवाही शुरू की. इस बीच, हादसे की जानकारी मिलने पर सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी.

ग्रामीणों का कहना है कि मृतक गरीब परिवार से है, महिला अपने पति व बेटे के साथ खेत मे मजदूरी का कार्य करते थे. हादसे के समय मृतका का पति रुगाराम पड़ोसी के खेत मे गया हुआ था. करीब एक माह के बाद आज हुई अच्छी बरसात के साथ इस तरह का दुखद हादसा पूरे इलाके को गमगीन कर गया. परिजनों के साथ गांवभर के लोग इस हादसे से स्तब्ध हैं.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: धौलपुर के झरने में डूबा एयरफोर्स का जवान, अकेला छोड़ गए दोस्त; SDRF कर रही तलाश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close