विज्ञापन

राजस्थान में रावण दहन के दौरान हादसा, बारुद के चपेट में आए युवक... 5 लोग झुलस कर हुए घायल

राजस्थान के झुंझुनूं और डीग में रावण दहन के दौरान बड़े हादसे हो गए. जिसमें 5 लोग बारूद की चपेट में आकर झुलस गए, जिनका इलाज जारी है.

राजस्थान में रावण दहन के दौरान हादसा, बारुद के चपेट में आए युवक... 5 लोग झुलस कर हुए घायल
झुंझुनूं और डीग में रावण दहन के दौरान बड़े हादसे हो गए.

Rajasthan News: राजस्थान में दशहरा उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. जगह-जगह रावण के पुतले जलाए गए, लेकिन झुंझुनूं और डीग जिलों में इस दौरान हादसे हो गए. जिसमें कई लोग झुलस गए. एक तरफ झुंझुनूं उदयपुरवाटी में रावण दहन के दौरान एक युवक बारूद की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के कारण डॉक्टरों ने उसे सीकर रेफर कर दिया. 

डीग में नाल बम से मची अफरा-तफरी

वहीं दूसरी तरफ डीग के सीकरी कस्बे में भी रावण दहन से पहले एक हादसा हुआ. यहां नाल बम में अचानक आग लगने से चिंगारियां फैल गईं, जिससे चार लोग घायल हो गए. हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों और पूर्व विधायक वाजिब अली की मदद से घायलों को सीकरी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

200 सालों से चली आ रही परंपरा

उदयपुरवाटी का दशहरा शेखावाटी क्षेत्र में अपनी खास पहचान रखता है. यहां 200 साल पुरानी परंपरा के तहत दादूपंथी स्वामी समाज रावण वध का आयोजन करता है. पहले रावण के पुतले को बंदूक की गोलियों से वध किया जाता था, लेकिन अब धनुष-बाण का इस्तेमाल होता है. इस बार रावण का पुतला जलाने में दादूपंथियों को एक घंटे से ज्यादा मेहनत करनी पड़ी. पुतला देर तक खड़ा रहा, जिसे बाद में नीचे गिराकर जलाया गया.

मंत्री ने की सावधानी की अपील

राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने हादसे पर दुख जताया और कहा कि सभी घायल ठीक हैं. उन्होंने लोगों से पटाखों का इस्तेमाल सावधानी से करने की अपील की. साथ ही, उन्होंने मौके पर SDM को भेजकर स्थिति का जायजा लिया और डॉक्टरों से घायलों के इलाज की जानकारी ली.

झुंझुनूं रिपोर्ट- रवींद्र

यह भी पढ़ें- कफ सिरप मामले में बड़ा खुलासा... डॉक्टर और फार्मासिस्ट निलंबित, जानें क्या है स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close