
Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दोस्त ने ही अपने साथी की गला दबाकर हत्या कर दी. चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या की वजह 4 महीने पहले डीजे पर डांस को लेकर हुआ एक मामूली झगड़ा था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी अंकित वसुनिया को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हत्या का एक चश्मदीद भी सामने आया है.
क्या हुआ था उस दिन?
घटना 3 सितंबर की है, जब निश्नावट गांव का युवक हेमंत उर्फ अन्नू दिनभर अपने दोस्त अंकित वसुनिया और एक अन्य साथी बलवंत के साथ था. शाम को दोनों युवक हेमंत को बेहोशी की हालत में उसकी मोटरसाइकिल से घर लेकर आए. हेमंत की हालत देखकर परिजन तुरंत उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
पुराना झगड़ा बना हत्या की वजह
पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर चौंकाने वाले खुलासे हुए. पुलिस के अनुसार, इस हत्या की जड़ जून महीने में हुआ एक पुराना विवाद है. दरअसल, जून में डीजे पर नाचने को लेकर हेमंत और अंकित के बीच झगड़ा हुआ था. उस समय तो मामला शांत हो गया और दोनों फिर से दोस्त बन गए, लेकिन अंकित ने इस रंजिश को अपने मन में जिंदा रखा. वह हेमंत से बदला लेने का मौका तलाश रहा था.
दोस्त को गला दबाकर मार डाला
घटना वाले दिन अंकित ने सुनियोजित तरीके से हेमंत की हत्या की योजना बनाई. उसने अपने तीसरे साथी बलवंत को किसी काम से दूर भेजा और मौका मिलते ही उसने हेमंत का गला दबाना शुरू कर दिया. हालांकि जब अंकित, हेमंत की हत्या कर रहा था, उसी दौरान बलवंत वापस लौट आया. उसने यह खौफनाक मंजर अपनी आंखों से देखा. जब उसने अंकित को रोकने की कोशिश की, तो अंकित ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने जब बलवंत से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरा वाकया बता दिया. बलवंत के बयान और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया.
कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
थानाधिकारी कालूलाल ने बताया कि हत्या का मकसद पूरी तरह से पुरानी दुश्मनी थी. आरोपी ने दोस्ती की आड़ में हेमंत पर भरोसा जीता और फिर मौका पाकर उसकी हत्या कर दी. गिरफ्तार आरोपी अंकित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- 'अपनी शादी करूं या बहन की...', सवाल पूछने के 13 दिन बाद रेलवे ट्रैक पर मिली ट्रेनी दरोगा की लाश
यह VIDEO भी देखें