Rajasthan News: स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने राजस्व अधिकारी ग्रेड-II और अधिशासी अधिकारी वर्ग-IV (स्वायत्त शासन विभाग) भर्ती परीक्षा–2022 में ब्लूटूथ के जरिए नकल कराने वाले गैंग से जुड़े 10 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त मितेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एसओजी, राजस्थान, जयपुर विशाल बंसल ने बताया कि परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा अनुचित साधनों के उपयोग की शिकायतें मिलने पर तकनीकी विश्लेषण किया गया, जिसमें तुलछाराम कालेर और पौरव कालेर गैंग की संलिप्तता सामने आई. जांच में स्पष्ट हुआ कि यह गैंग सालासर में मौजूद रहकर ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र के उत्तर उपलब्ध करा रहा था, जिस पर 19 अक्टूबर 2024 को एसओजी थाने में प्रकरण संख्या 66/2024 दर्ज कर जांच शुरू की गई.
पौरव कालेर गैंग से मिलकर ब्लूटूथ के जरिए नकल की
पुलिस के अनुसार, आरोपी मितेश कुमार स्वयं भी इस परीक्षा का अभ्यर्थी था और उसने पौरव कालेर गैंग से मिलकर ब्लूटूथ के जरिए नकल की थी. मामला दर्ज होते ही वह फरार हो गया, जिस पर उसकी गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था और उसे 8 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर लिया गया.
अब तक इस प्रकरण में कुल 31 गिरफ्तार
एसओजी अब तक इस प्रकरण में कुल 31 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. मितेश कुमार (पुत्र हरिराम, उम्र 26 वर्ष), निवासी खारी, थाना कालू, जिला बीकानेर है, जिसकी गिरफ्तारी में एटीएस यूनिट बीकानेर के कांस्टेबल भवानी सिंह (कानी. 140) और जितेंद्र सिंह (कानी. 137) की विशेष भूमिका रही.
यह भी पढ़ें- उदयपुर में भ्रूण लिंग जांच का काला कारोबार, 30 हजार में करती थी डील... डॉक्टर और महिला दलाल गिरफ्तार