विज्ञापन

Rajasthan: डीग थाने की जर्जर इमारत का 'डर', NDTV की खबर के बाद मंत्री-SP दौड़े, ढूंढ रहे नई जगह

एनडीटीवी की एक खबर के बाद राजस्थान के डीग जिले का प्रशासन हरकत में आ गया है. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म और एसपी ओमप्रकाश मीणा ने नगर थाने की जर्जर इमारत का दौरा किया. वे अब नए थाने के लिए जगह तलाश रहे हैं.

Rajasthan: डीग थाने की जर्जर इमारत का 'डर', NDTV की खबर के बाद मंत्री-SP दौड़े, ढूंढ रहे नई जगह
डीग के जर्जर पुलिस थाने पर NDTV की खबर का असर, गृह राज्य मंत्री और SP ने किया दौरा

Rajasthan News: राजस्थान के नए बने जिले डीग के नगर कस्बे में एक खस्ताहाल पुलिस थाने की खबर ने पूरे सरकारी महकमे को हिला दिया. एनडीटीवी पर दिखाई गई खबर का असर इतना जबरदस्त हुआ कि खुद प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म और डीग जिले के पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा को मौके पर दौड़ना पड़ा. यह खबर उस जर्जर बिल्डिंग के बारे में थी जहां लगभग 30 पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे थे. छत से प्लास्टर गिर रहा था, दीवारों में दरारें थीं और हर पल किसी बड़े हादसे का डर बना हुआ था.

दरअसल, यह 40 साल पुरानी इमारत इतनी खतरनाक हो चुकी थी कि किसी भी दिन ढह सकती थी. एनडीटीवी ने इस गंभीर मामले को प्रमुखता से उठाया. खबर में साफ दिखाया गया था कि कैसे पुलिसवाले अपनी ड्यूटी करते हुए भी मौत के साये में जीने को मजबूर हैं. इस खबर को देखने के बाद सरकार और प्रशासन तुरंत हरकत में आया.

मंत्री बेढ़म और SP मीणा का ताबड़तोड़ दौरा

जर्जर थाने की खबर सामने आने के बाद गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म और एसपी ओमप्रकाश मीणा नगर कस्बे पहुंचे. उनके साथ डॉ. आरिफ प्रधान भी थे. इन अधिकारियों ने तुरंत उस खतरनाक बिल्डिंग का जायजा लिया और यह माना कि यहां काम करना सचमुच जानलेवा है. इसके बाद उन्होंने सिर्फ थाने की पुरानी बिल्डिंग ही नहीं, बल्कि नए थाने और सीओ कार्यालय के लिए जगह की तलाश शुरू कर दी.

दौरे के दौरान उन्होंने उपखंड अधिकारी (SDM) से राजस्व विभाग की जमीन के बारे में पूरी जानकारी ली. मकसद साफ था, सरकारी जमीन पर जल्द से जल्द नई बिल्डिंग बनाई जाए ताकि पुलिसकर्मियों को इस जानलेवा खतरे से बचाया जा सके. अधिकारियों ने नगर सीओ कार्यालय और पुलिस थाना नगर के लिए कई संभावित जगहों का निरीक्षण किया.

झालावाड़ हादसे के बाद सरकार हुई अलर्ट

इस दौरे का एक और बड़ा कारण था. कुछ समय पहले झालावाड़ जिले में एक जर्जर सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से बड़ा हादसा हुआ था. उस हादसे के बाद से ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद सभी पुरानी और जर्जर सरकारी इमारतों का जायजा लें.
यह घटना बताती है कि राजस्थान सरकार अब ऐसे मामलों को लेकर कितनी गंभीर है. चाहे वो स्कूल हो, अस्पताल हो या पुलिस थाना, अगर कोई सरकारी इमारत पुरानी और खतरनाक है, तो उसकी तुरंत मरम्मत या नई व्यवस्था की जाए. इसी नीति के तहत, डीग जिले का प्रशासन भी अब कोई जोखिम नहीं लेना चाहता.

अस्पताल भवन का भी निरीक्षण, भामाशाहों से अपील

मंत्री और एसपी ने सिर्फ पुलिस थाने का ही नहीं, बल्कि नगर के राजकीय उपजिला अस्पताल के निर्माणाधीन भवन का भी दौरा किया. उन्होंने अस्पताल तक जाने वाले रास्ते को लेकर अधिकारियों से बात की. इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय भामाशाहों (दानदाताओं) से अपील की है कि वे सरकारी विकास कार्यों में सहयोग करें. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही नगर के पुलिसकर्मियों को एक नई और सुरक्षित इमारत मिलेगी, जहां वे बिना किसी डर के अपनी ड्यूटी कर सकेंगे.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close