Rajasthan Minister KK Bishnoi: राजस्थान विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को हड़काते हुए भाजपा नेता और कार्यकर्ता के कई वीडियो वायरल हुए थे. इन वीडियो को देखकर ऐसा लगा था कि विधायक-मंत्री एक दिन में ही पूरा सिस्टम बदलने निकल पड़े है. लेकिन ज्यादातर मामले कुछ देर से सनसनीखेज बनकर रह गए. अधिकारियों के हड़काने के इन उदाहरणों के बीच अब राजस्थान के एक मंत्री का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो लोगों को सरकारी कर्मचारियों के साथ अच्छा व्यवस्था करने की नसीदत देते नजर आ रहे हैं. दरअसल राजस्थान के राज्य मंत्री केके बिश्नोई ने लोगों को यह नसीदत दी है. उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसकी लोग सराहना कर रहे हैं.
'सरकारी कर्मचारी सरकार का होता है न कि किसी पार्टी का'
राज्यमंत्री केके बिश्नोई लोगों को समझाते नजर आ रहे हैं कि सरकारी कर्मचारी सरकार का ही होता है. किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं. इसलिए लोग सरकारी कर्मचारियों का सम्मान करें और उनके साथ अच्छा व्यवहार करें. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि उनके पिता ने भी 35 साल की सरकारी नौकरी की है और वे उन्हें बताते थे की सरकार बदलने से कर्मचारी भी अपने आप को नई सरकार के अनुसार ढाल लेते हैं. इसलिए किसी को भी सरकारी कर्मचारियों के साथ बुरा व्यवहार नहीं बदलना चाहिए.
राज्यमंत्री केके बिश्नोई ने लोगों से कहा कि सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों के प्रति आंख ठंडी रखने की आवश्यकता है और सरकारी कर्मचारी राज्य के ही होते हैं. उनके पिताजी कहते थे 65 और 35 साल, 65 साल राज की नौकरी और फिर 35 साल जनता की सेवा.
'ट्रांसफर नहीं करने की कसम नहीं खा रही है'
राज्यमंत्री केके बिश्नोई वीडियो में लोगों से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि लोग सरकारी कर्मचारियों के साथ अच्छे संबंध बनाएं और उनके प्रति आंख ठंडी रखने की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा कि इसके बावजूद भी अगर कोई कर्मचारी सहयोग नहीं करता है तो फिर उनकी भी ट्रांसफर हो सकती है. ट्रांसफर नहीं करने की कसम थोड़ी खा रखी है लेकिन हम लोगों को भी उनके प्रति अच्छे संबंध बनाने चाहिए.
'सरकारी कर्मचारी भी आपके परिवार का सदस्य'
वीडियो में राज्य मंत्री केके बिश्नोई लोगों से कहते नजर आ रहे हैं कि अपने परिवार में से भी कई लोग वीडियो एवं थानेदार पुलिस सिपाही बनते हैं उनके प्रति अगर हम लोगों से अच्छा व्यवहार की उम्मीद करते हैं तो हमें भी इन सरकारी अधिकारियों से अच्छा संबंध बनाना चाहिए. यह भी अपने ही परिवार के सदस्य है. राज्य मंत्री के इस वायरल वीडियो से प्रशासनिक अधिकारी और लोगों में जबरदस्त तारीफ रही है.
मालूम हो कि बीते दिनों जिस तरह से कई जनप्रतिनिधियों ने सरकारी कर्मचारियों को बेइज्जत किया था इसके बाद आरएएस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री तक अपनी पीड़ा को पहुंचाई थी. लेकिन ताजा वीडियो वायरल होने पर सभी लोग और प्रशासनिक अधिकारी राज्य मंत्री की तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें -
'राम मंदिर सबका है, कांग्रेस को... दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री जोगाराम का बड़ा बयान