
Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में 9 दिसंबर को शुरू हुए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट (Rising Rajasthan 2024) का आज समापन होने जा रहा है. 'विकसित राजस्थान' बनाने के विजन से शुरू हुए इस प्रोग्राम में देश-विदेश के बड़े उद्योगपति से लेकर बड़े-बड़े नेता शामिल हुए. राजस्थान के उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई (K.K. Vishnoi) भी मंगलवार को इस कार्यक्रम में आए, जिसके बाद उन्होंने NDTV राजस्थान से खास बातचीत में बड़ा बयान दिया.
'हर MoU को धरातल पर उतारेंगे'
विश्नोई ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब भी कोई बीड़ा उठाया है, उसे कामयाब किया है. राजस्थान की भजनलाल सरकार पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ा रही है. इस ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में जितने भी MoU साइन हुए हैं, उसे हम धरातल पर उतारेंगे. मैं इस बात की गारंटी देता हूं.' सरकारी बयान के अनुसार, राइजिंग राजस्थान समिट से पहले 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के लिए एमओयू किए जा चुके हैं. इसके अलावा समिट में 34 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं, जिनमें 17 देशों की भागीदारी ‘पार्टनर कंट्री' के रूप में होने जा रही है.
इन देशों के प्रतिनिधि हुए शामिल
सम्मेलन में भाग लेने वाले 34 देशों में 17 देश ‘पार्टनर कंट्री' हैं, जिनमें डेनमार्क, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, मलेशिया, स्पेन, क्यूबा, वेनेजुएला, मोरक्को, अर्जेंटीना, ब्राजील, कोस्टा रिका, नेपाल, ओमान, पोलैंड और थाईलैंड शामिल हैं. बाकी देश, जो विभिन्न क्षमताओं में इस इन्वेस्टमेंट समिट में भाग ले रहे हैं, उनमें अमेरिका, यूके, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, मिस्र, फिनलैंड, रूस, सेशेल्स, चाड, इक्वाडोर, घाना, इराक, मेडागास्कर, पैराग्वे और जिम्बाब्वे शामिल हैं.
राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो होगा प्रमुख आकर्षणइस तीन दिवसीय सम्मेलन के मुख्य आकर्षणों में उद्घाटन और ‘कंट्री सेशन्स' के अलावा, प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव, एमएसएमई कॉन्क्लेव और 12 क्षेत्रों के लिए थीमैटिक सत्र शामिल हैं. ये सत्र आर्थिक विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए नवाचार, स्थिरता और समावेशिता का लाभ उठाने हेतु राजस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा करेंगे. बयान के अनुसार सम्मेलन के दूसरे दिन प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है, जिसका उद्देश्य दुनिया भर में फैले हुए प्रवासी राजस्थानी को एक मंच पर लाना और उनके बीच आपसी सहयोग और राजस्थानी होने की भावना को बढ़ावा देना ह. एमएसएमई कॉन्क्लेव का आयोजन तीसरे दिन रखा गया है जिसमें इस क्षेत्र की भविष्य की चुनौतियों व तैयारी पर चर्चा की जाएगी. सम्मेलन का एक प्रमुख आकर्षण 'राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो' भी है.
ये भी पढ़ें:- राइजिंग राजस्थान समिट का आखिरी दिन, MSME पर होगा आज का सेशन; जयपुर आएंगी निर्मला सीतारमण