विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2025

Rajasthan Monsoon: राजस्थान में मानसून बना आफत! सड़कें बनी दरिया, आज 22 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहने तथा 22-23 जून को भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग में कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है.

Rajasthan Monsoon: राजस्थान में मानसून बना आफत! सड़कें बनी दरिया, आज 22 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
Rajasthan weather
IANS

Rajasthan Weather: राजस्थान में दक्षिण-पश्चिमी मानसून की सक्रियता के चलते शनिवार को प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. जिसके चलते जून माह में बादल जमकर बरस रहे हैं. बारिश हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. 21 जून को 12 स्थानों पर अति भारी व भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहने तथा 22-23 जून को भरतपुर, जयपुर, कोटा संभाग में कहीं भारी तो कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है.

बारिश के बाद भी गर्मी से तप रहा श्रीगंगानगर

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में टोंक के निवाई में सबसे ज्यादा 165 मिमी बारिश दर्ज की गई. इसके अलावा जयपुर के चाकसू में 153 मिमी, सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 139 मिमी, दौसा के सीकरी में 119 मिमी, बूंदी में 116 मिमी, कोटा में 115 मिमी बारिश दर्ज की गई. अगर राज्य के सबसे अधिक तापमान की बात करें तो यह श्रीगंगानगर में 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम तापमान सिरोही में 20.6 डिग्री दर्ज किया गया.

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 24.7 डिग्री, अलवर में 26.2 डिग्री, जयपुर में 25.3 डिग्री, सीकर में 23.5 डिग्री, कोटा में 24.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.7 डिग्री, बाड़मेर 29.8 डिग्री, जैसलमेर में 29.2 डिग्री, जोधपुर में 25.6 डिग्री, बीकानेर में 29.8 डिग्री, चूरू में 27.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 30.8 डिग्री और माउंट आबू में 18.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक 22 जून के लिए पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक और भीलवाड़ा में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, पाली, जालौर, सिरोही, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, सीकर और झुंझुनू में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिसके मुताबिक, राज्य के करीब 22 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

पूर्वोत्तर राजस्थान की ओर बढ़ेगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर की शाखा गुजरात से आगे बढ़कर राजस्थान के कुछ हिस्सों तक पहुंच गई है. जिसके कारण अलवर, धौलपुर, भरतपुर, जयपुर, दौसा और सवाई माधोपुर जैसे पूर्वोत्तर राजस्थान के जिलों में भारी बारिश की संभावना है. जिसके कारण 22 से 24 जून तक इन इलाकों में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: गंगनहर के पानी पर किसान आंदोलन के समर्थन में सचिन पायलट, बोले- सरकार चुप्पी साधे बैठी है..

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close