विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2025

Rajasthan: अंडरपास डूबा, सड़क धंसी, रोड पर भरा पानी... मानसून की बारिश से जयपुर बेहाल

राजधानी जयपुर की मोती डूंगरी रोड पर सड़क तालाब में तब्दील हो गई. लक्ष्मी मंदिर से गोविंद मार्ग तक हर तरफ पानी ही पानी नजर आया.

Rajasthan: अंडरपास डूबा, सड़क धंसी, रोड पर भरा पानी... मानसून की बारिश से जयपुर बेहाल
जयपुर में सड़क धंसी

Rajasthan Mansoon News: राजधानी जयपुर में मानसून की शुरुआती बारिश ने नगर निगम और प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी हैं. शुक्रवार को हुई बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव, ट्रैफिक जाम और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गोपालपुरा बाइपास टीएन मिश्रा मार्ग और गंगा-जमुना पेट्रोल पंप के पास सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया. इस धंसाव ने न सिर्फ ट्रैफिक को बाधित किया, बल्कि जेडीए और पीएचईडी विभागों के बीच ज़िम्मेदारी को लेकर टकराव भी पैदा कर दिया है.

Latest and Breaking News on NDTV

प्रशासन ने बैरिकेड लगाकर रोका यातायात

करीब 60 फीट लंबी, 25 फीट चौड़ी और 15 फीट गहरी सड़क धंस गई. ट्रैफिक पूरी तरह रोकना पड़ा, वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके अलावा जगतपुरा अंडरपास भारी जलभराव के कारण बंद हो गया. पानी की गहराई करीब 3 फीट तक पहुंच गई. प्रशासन ने दोनों ओर बैरिकेड लगाकर यातायात रोक दिया.

हर तरफ पानी ही पानी...

मोती डूंगरी रोड पर सड़क तालाब में तब्दील हो गई. लक्ष्मी मंदिर से गोविंद मार्ग तक हर तरफ पानी ही पानी नजर आया. सोढ़ाला, मानसरोवर रोड पर जलभराव की वजह से वाहनों की आवाजाही बाधित हुई. कई इलाकों में दुकानें और घरों में भी पानी घुस गया. ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के बावजूद मुख्य मार्गों पर लंबा जाम लग गया.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में मानसून की दस्तक, कई इलाकों में भारी बारिश... किसानों के चेहरे खिले

राजस्थान कांग्रेस के कई नेताओं की हो सकती है छुट्टी, दिल्ली में हुई बैठक, आलाकमान को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

सीएम आवास जाने वाले रास्ते बंद, भारी भीड़ लेकर कूच करने वाले हैं बेनीवाल; अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close