Rajasthan News: राजस्थान में बारां जिले के किशनगंज थाना इलाके में महरावता गांव आज एक दिल दहला देने वाली घटना का गवाह बना. यहां 25 वर्षीय युवक हेमंत कुशवाह की बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोपी ने कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर घातक वार किया और उसे मौत की नींद सुला दिया. इस वारदात ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है.
आरोपी की चौंकाने वाली हरकत
हत्या करने के बाद आरोपी रमेश ने कुछ ऐसा किया जो हर किसी को हैरान कर गया. वह खुद मृतक का शव और खून से सनी कुल्हाड़ी लेकर टेंपो में सवार हो गया और किशनगंज अस्पताल पहुंच गया. अस्पताल पहुंचते ही पुलिस को सूचना मिली और उन्होंने रमेश को तुरंत हिरासत में ले लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
छेड़छाड़ बना हत्या का कारण
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि हेमंत आरोपी रमेश की पत्नी से बार-बार छेड़छाड़ करता था. रमेश ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की थी लेकिन हेमंत नहीं माना. आखिरकार गुस्से में आकर रमेश ने आज यह खौफनाक कदम उठा लिया. गांव वाले बताते हैं कि दोनों के बीच पहले भी झगड़े हो चुके थे लेकिन किसी को इतनी बड़ी घटना की उम्मीद नहीं थी.
पुलिस की सक्रिय जांच
वारदात की खबर मिलते ही किशनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. उन्होंने घटनास्थल की जांच की और सबूत जुटाए. आरोपी से पूछताछ जारी है ताकि हत्या के पूरे मामले की तह तक पहुंचा जा सके. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही सारी सच्चाई सामने आएगी.
यह भी पढ़ें-
भारत-पाक सीमा पर बनेगा 'ऑपरेशन सिंदूर' एयरबेस, राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला