
National Taekwondo Player: राजस्थान के अलवर में एक भीषण सड़क हादसे में नेशनल प्लेयर की दर्दनाक मौत हो गई. अलवर शहर में 11 साल की नेशनल ताइक्वांडो प्लेयर तुलिका की रोड एक्सिडेंट में मौत हो गई. यह घटना तब हुई जब तुलिका अपनी मां के साथ बाजार जा रही थी. लेकिन इसी दौरान एक हादसा हुआ और तुलिका की जान चली गई. इस खबर के बाद परिवार में कोहराम मचा है.
सिर में लगी गहरी चोट
बताया जा रहा है कि नेशनल लेवल ताइक्वांडो खिलाड़ी तुलिका अपनी मां के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर बाजार की ओर जा रही थी. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक ने रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा पलट गया और तुलिका सड़क पर गिर पड़ी. हादसे के दौरान तुलिका को सिर में गंभीर चोट आई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया. लेकिन ज्यादा खून बहने से डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कौन थी तुलिका
तुलिका एक होनहार खिलाड़ी थी, जिसने राष्ट्रीय स्तर तक ताइक्वांडो में भाग लिया था. वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन करने का सपना देख रही थी. स्थानीय व्यापारी संजय सैनी ने घटना को लेकर गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा, "इतने छोटे बच्चों को भी अब सड़क पर सुरक्षित नहीं माना जा सकता. ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है, न पुलिस मुस्तैद है और न ही वाहन चालक नियमों का पालन करते हैं. हादसे के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है.
लोगों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बाइक सवार की तलाश की जा रही है. वहीं खेल जगत में भी तुलिका की असमय मृत्यु से गहरा शोक है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में काम कर रहे बिहारी मजदूर के खाते में भी आए खरबों रुपये, इतने Zero की आप भी नहीं कर पाएंगे काउंट