
Barmer News: बाड़मेर के चवा गांव में रविवार देर रात एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आने से दुकान में रखे गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका हो गया, जिससे आस-पास की करीब आधा दर्जन दुकानें आग की चपेट में आ गईं. यह पूरी घटना कैमरे में क़ैद हो गई. इस घटना का एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सिलेंडर फटने का धमाके की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि कई किलोमीटर तक लोगों ने इसे सुना.
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. आग लगने की सूचना मिलने के बावजूद दमकल समय पर नहीं पहुंच सकी, जिससे स्थिति और भी भयावह हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने खुद आग बुझाने के प्रयास किए.
आस-पास की 5 दुकानें जलीं, लाखों का सामान राख
सदर थाना क्षेत्र की बिशाला चौकी प्रभारी भंवरलाल विश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि चवा गांव में मुख्य बस स्टैंड के पास निंबाराम पोटलिया की टायर पंचर दुकान और साथ में चाय की रेहड़ी है. इस दुकान में रविवार (9 मार्च) की रात करीब 11 बजे अचानक आग लग गई. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए. लेकिन इस दौरान दुकान में रखे गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास की पांच दुकानें आग की चपेट में आ गई. इससे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया.
हालांकि गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और ग्रामीणों के सहयोग से फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
घटना रविवार रात की है जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग दुकान में लगी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. और इतने में ही दुकान में एक भयंकर विस्फोट होता है जिससे आग विकराल रूप लेकर आसपास की दुकानों में फैलती हुई नजर आ रही है.